view all

मेवेदर ने जीती सदी की सबसे बड़ी फाइट, दांव पर थे 3800 करोड़ रुपए

हाई प्रोफाइल मुकाबले में मेवेदर ने गैक्ग्रेगोर को 10 वें राउंड में किया नॉकआउट, करियर की 50वीं जीत के साथ लिया संन्यास

FP Staff

मिक्स मॉर्शल आर्ट्स के सुपरस्टार फ्लॉयड मेवेदर ने एक बार फिर साबित किया वह इस खेल के महारथी क्यों हैं. मेवेदर ने 29 साल के आइरिश कोनॉर गैक्ग्रेगोर को हराकर 50वीं जीत हासिल की. हाई प्रोफाइल मुकाबले का रिजल्ट 10 राउंड में निकला. इतिहास की ये सबसे महंगी फाइट लास वेगास के टी-मोबाइल अरीना में खेली गई. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 200 से ज्यादा देशों में किया गया.

5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मेवेदर ने इस जीत के साथ ही प्रफेशनल बॉक्सिंग से अपने संन्यास की घोषणा भी कर दी. मेवेदर पहले से ही इस फाइट के फेवरिट माने जा रहे थे और यह फाइट जीतकर उन्होंने अपने प्रशंसकों के विश्वास को कायम रखा.


20,000 दर्शकों की क्षमता वाले टी मोबाइल अरीना स्टेडियम में इस मैच के लिए टिकटों की कीमत 100 डॉलर से 250 डॉलर (यानी करीब 6400 रुपए से लेकर 16 हजार तक) रखी गई. फाइट के प्रमोटर्स की मानें, तो इस फाइट को देखने के लिए 100 फीसदी दर्शक यहां मौजूद रहे.

इनाम में पैसों की हुई बरसात 

24.97 अरब रुपए थी पुरस्कार राशि, जो भारत की सबसे बड़ी लीग आइपीएल की इनामी राशि से 350 गुणा अधिक है.

1.20 अरब रुपए के प्रयोजक जुड़े थे मेवेदर के साथ. उन्हें जो बेल्ट मिली वह इटली के घड़ियाल की खाल से बना है. डेढ़ किलो सोने व 3360 हीरे, 600 नीलम और 300 पन्ना रत्न जड़े हुए हैं.

प्रमोटर्स के अनुसार इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर लगे थे. एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक- यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो.

फाइनल स्कोर, मेवेदर बनाम गैक्ग्रेगोर (86-85)

राउंड 1: 9-10  राउंड 2: 9-10

राउंड 3: 9-10   राउंड 4: 10-9

राउंड 5: 10-9   राउंड 6: 10-9

राउंड 7: 10-9  राउंड 8: 9-10

राउंड 9: 10-9  राउंड 10: नॉक आउट

मेवेदर : 86    गैक्ग्रेगोर : 85