view all

तो इमरान खान के दखल के बाद भारत में खेलने आ सकेगी पाकिस्तान की कंगाल हॉकी टीम

भारत के शहर भुवनेश्वर में इसी साल 28 नबंवर से 16 दिसंबर के बीच होगा हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन

FP Staff

भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के पैसों की किल्लत के चलते भाग ना लेकिन की खबरों के बाद अब पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने साफ किया है कि मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान के दखल के बाद उनकी टीम इसमें भाग जरूर लेगी.

पिछले दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी कंगाल हॉकी फेडरेशन को कर्ज देने इनकार करने के बाद पाकिस्तान की टीम की वर्ल्ड कप में भागीदारी पर सवालिया निशान लग गया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पीएचएफ के अधिकारी शहबाज अहमद का कहना है, ' इस बात से इनकार नहीं किया जा सकका कि हम पैसों के संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन हमने फंड देने की गुजारिश इक वक्त सरकार के पास पहुंचा दी है और बहुत जल्द ही पीएम इमरान खान इस पर फैसला लेकर हमें फंड जारी कर देंगे. यह संभव नहीं कि के चार बार की वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान की टीम पैसों की किल्लत के चलते इने बड़े टूर्नामेंट में भाग ना ले.

साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत आने के लिए वीजा की भी कोई समस्या अब तक सामने नहीं आई है और करीब एक महीने पहले ही वीजा की अर्जी दायर कर दी गई है.

हॉकी वर्ल्ड कप भुवनेश्वर में 28 नंवंबर से 16 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.