view all

Hockey world cup 2018, Quater Final: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे

FP Staff

मंगलवार को भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली आधी टीमें वापस लौट चुकी है. बुधवार से टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की शुरुआत होगी. भारत समेत आठ टीमें क्वार्टरफाइनल के मुकाबले खेलेंगी. क्वार्टरफाइनल का पहला मैच अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. पूल ए में टॉप पर रहकर अर्जेंटीना ने क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की थी. अपने तीन मुकाबलों में उसने दो मैचों में जीत हासिल की थी वहीं न्यूजीलैंड ने उसे 0-3 से मात दी थी. वहीं इंग्लैंड की टीम पूल बी में एख ही मुकाबला जीत पाई और दूसरे स्थान पर रही. हालांकि इंग्लैंड ने क्रॉसओवर में न्यूजीलैंड को मात देकर अपनी जगह बनाई. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस से होगा. फ्रांस ने सोमवार को चीन को 1-0 से मात दी थी वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पूल बी में अपने सभी मैच जीतकर टॉप पर रही थी.

यह भी पढे़ं- Hockey World Cup 2018: क्वार्टरफाइनल में नेदरलैंड्स का सामना करेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल


मैच की जगह

टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे

मैच का समय

पहला क्वार्टरफाइनल - 12 दिसंबर - अर्जेंटीना बनाम इंग्लैंड - शाम 16:45 बजे

दूसरा क्वार्टरफाइनल - 12 दिसंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस - शाम सात बजे

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे