view all

Hockey world cup 2018 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहले मुकाबले में अर्जेंटीना के सामने स्पेन होता तो दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टक्क्र फ्रांस से होगी

FP Staff

भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले होंगे. दोनों ही मुकाबले ग्रुप ए के होंगे पहले मैच में अर्जेंटीना का मुकाबला स्पेन से होगा. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और फ्रांस आमने-सामने होंगे.

इस टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. सभी 16 देशों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप सी में हैं. इस ग्रुप में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हैं.


मैच की जगह

टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे

मैच का समय

अर्जेंटीना बनाम स्पेन - शाम पांच बजे

न्यूजीलैंड बनाम फ्रांस - शाम सात बजे

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे