view all

Hockey world cup 2018, Points Table, Pool D: कौन खेलेगा क्रोसओवर, कौन बाहर जानिए क्या है पूल की स्थिति

ग्रुप डी में नेदरलैंड्स के अलावा मलेशिया, पांच बार की चैंपियन पाकिस्तान और जर्मनी है

FP Staff

भुवनेश्वर में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप में ग्रुप डी ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा है. पिछले साल की सिल्वर मेडलिस्ट टीम नेदरलैंड्स ने इस ग्रुप में प्रतियोगिता के स्तर को बहुत बढ़ा दिया है. ग्रुप डी में नेदरलैंड्स के अलावा मलेशिया, पांच बार की चैंपियन पाकिस्तान और जर्मनी है. शनिवार को पहले मुकाबले में जहां नेदरलैंड्स ने मलेशिया पर 7-0 से जीत दर्ज की वहीं जर्मनी ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1-0 से हराया. नेदरलैंड्स जीत के साथ तीन-तीन अंक हासिल करने में कामयाब रहे

टूर्नामेंट के पूल डी की अंकतालिका यहां देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आपकी पसंदीदा टीम अपने पूल में किस स्थान पर है


देशमैचजीतहारड्रॉअंकगोल अंतर
जर्मनी030300000906
नेदरलैंड्स030201000608
पाकिस्तान0300020101-5
मलेशिया0300020101-9