view all

Hockey world cup 2018, Points Table, Pool A: ग्रुप ए में कौन टॉप पर कौन बाहर, पूरी स्थिति जानिए

पूल ए में चार टीमें है अर्जेंटीना के अलावा न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस भी इस ग्रुप का हिस्सा है

FP Staff

भारत इस बार पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. दुनिया भर की टॉप 16 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार पूलों में बांटा गया है. पूल ए में चार टीमें है अर्जेंटीना के अलावा न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस भी इस ग्रुप का हिस्सा है. पूल ए की चारों टीमें अपने दो-दो  मैच खेल चुकी हैं. जहां अर्जेंटीना अपने दो मैच जीतकर छह अंक हासिल कर चुके हैं. न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. उसके तीन अंक हैं. स्पेन वहीं स्पेन और फ्रांस के पास एक-एक अंक हैं.

टूर्नामेंट के पूल ए की अंकतालिका यहां देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आपकी पसंदीदा टीम अपने पूल में किस स्थान पर है


देशमैचजीतहारड्रॉअंकगोल अंतर
अर्जेंटीना030201000602
फ्रांस030101010401
न्‍यूजीलैंड0301010104-02
स्‍पेन0300010202-01