view all

Hockey world cup 2018, Opening Ceremony: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं समारोह, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय अनुसार शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगी

FP Staff

28 नवंबर से शुरू होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के उदघाटन समारोह में बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी शिरकत करेंगे. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने विश्व कप हॉकी के मंगलवार को होने वाले उदघाटन समारोह में आकर्षण का केंद्र होंगी जिसमें शाहरूख खान भी शिरकत करेंगे.

विश्व कप मेंस हॉकी के उदघाटन समारोह के लिए अब जबकि कुछ घंटे बचे हुए हैं तब खेल राजधानी के रूप में तेजी से अपनी पहचान बना रहे भुवनेश्वर पर पूरी तरह से हाकी का खुमार छा चुका है. 16 टीमों में से अधिकतर टीमें 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच होने वाले विश्व कप के लिए पहुंच चुकी है.कलिंग स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है जहां उदघाटन समारोह होगा और मैच खेले जाएंगे.


ओडिशा के खेल सचिव विशाल देव ने पीटीआई को बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने सोमवार शाम को वहां पहुंचीं वह उदघाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी.

ओपनिंग सेरेमनी की जगह

सेरेमनी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगी

ओपनिंग समारोह शुरू होने का समय

सेरेमनी भारतीय समय अनुसार शाम साढ़े पांच शुरू होगी

ओपनिंग समारोह का लाइव टेलीकास्ट

सेरमेनी का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर  होगा

समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग

सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे हॉकी वर्ल्ड कप की अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी