view all

Hockey World Cup 2018: क्वार्टरफाइनल में नेदरलैंड्स का सामना करेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल

भारत का मुकाबला अपने ग्रुप की कनाडा और नेदरलैंड्स के बीच होने क्रॉसओवर मैच के विजेता से होना था

FP Staff

भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में मंगलवार को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी दो टीमों का फैसला भी हो गया. मंगलवार को खेले गए पहले क्रॉस ओवर मैच में जहां बेल्जियम ने पाकिस्तान को 5-0 से मात देकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं दूसरे मैच में नेदरलैंड्स ने कनाडा को 5-0 से मात दी. इसके साथ ही यह तय हो गया कि भारत अपना क्वार्टरफाइनल मैच नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे.

क्वार्टरफाइनल का शेड्यूल


पहला क्वार्टरफाइनल - 12 दिसंबर - अर्जेंटीना बनाम इंग्लैंड - शाम 16:45 बजे

दूसरा क्वार्टरफाइनल - 12 दिसंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस - शाम सात बजे

तीसरा क्वार्टरफाइनल - 13 दिसंबर - जर्मनी बनाम बेल्जियम - शाम 16:45 बजे

चौथा क्वार्टरफाइनल - 13 दिसंबर - भारत बनाम नेदरलैंड्स - शाम सात बजे

यह भी पढ़ें - Hockey world cup 2018, Quater Final: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत की बात करें तो भारत ने अपने पूल में टॉप पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश किया था. भारत अपना क्वार्टरफाइनल 13 दिसंबर को नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा. भारत का मुकाबला अपने ग्रुप की कनाडा और नेदरलैंड्स के बीच होने क्रॉसओवर मैच के विजेता से होना था. इस मैच में नेदरलैंड्स ने बाजी मारी.  भुवनेश्वर में खेला जा रहा हॉकी वर्ल्ड अब अपने अगले चरण में पहुंच गया है. लीग के 24 मैचों के बाद जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, मेजबान भारत, जर्मनी और अर्जेंटीना सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए  थे. इसके बाद आठ टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए क्रॉस ओवर में भिडीं थी. इन आठ टीमों में ग्रुप ए से फ्रांस और न्यूजीलैंड, ग्रुप बी से इंग्लैंड और और चीन, ग्रुप सी से बेल्जियम और कनाडा और ग्रुप डी से नेदरलैंड्स और पाकिस्तान शामिल था.