view all

फेड कप: अंकिता और करमन ने पक्की की हांगकांग के खिलाफ भारत की जीत

अंकिता रैना और करमन कौर थांडी ने हांग कांग के खिलाफ जीते अपने- अपने मुकाबले

Bhasha

अंकिता रैना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए और करमन कौर थांडी ने फेड कप में पहली जीत दर्ज करते हुए भारत को हांगकांग के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाने में कामयाब रहे. थांडी ने एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में अपने से निचली रैंकिंग वाली यूडिस चोंग को 6- 3, 6 - 4 से हराया.

यह उनके फेड कप करियर की दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही उसका चार मैचों की हार का सिलसिला भी थम गया, उसने पिछली बार कजाखस्तान के अस्ताना में फेड कप मैच जीता था. दो हार के बाद इस जीत से करमन का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. उन्होंने पहली बार भारत को 1- 0 से बढ़त दिलाई.


वहीं अंकिता ने लिंग झांग को 6- 3, 6- 2 से हराया. भारत अब शनिवार को पूल बी की चौथे स्थान की टीम से खेलेगा. पिछले दो दिन से थकाउ मुकाबले खेलने वाली अंकिता ने आक्रामकता से कोई समझौता नहीं किया और शानदार खेल दिखाते हुए पांचवें गेम में 4-1 की बढत बना ली थी.

झांग ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन अंकिता ने उसकी सर्विस तोड़कर पहला सेट जीता. दूसरे सेट में भी उसने लय कायम रखते हुए झांग को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.