view all

छठवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने को बेताब है मैरीकॉम, कर रही हैं 'स्मार्ट ट्रेनिंग'

कंधे की समस्या के बावजूद उनके नवंबर में नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने की उम्मीद है

Bhasha

भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने कहा कि उनकी निगाहें ऐतिहासिक छठे वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब पर लगी हैं और इसे हासिल करने के लिए वह पूरी रणनीति के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं.

पैंतीस वर्षीय मुक्केबाज ने कंधे की समस्या के कारण एशियाई खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया लेकिन उनके नवंबर में नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने की उम्मीद है.


उन्होंने कहा , ‘मैं इस बारे में निश्चित हूं कि अगर मुझे कोई चोट नहीं लगती है और मैं अपनी ट्रेनिंग में अपना शत प्रतिशत देती हूं तो मैं कह सकती हूं कि मैं विश्व चैंपियनशिप में जीत हासिल करूंगी. अगर इस बीच में कुछ होता है तो मैं कुछ नहीं कह सकती. लेकिन मैं चोट से अच्छी तरह से उबर रही हूं.’

मैरीकॉम ने कहा , ‘मैं विश्व चैंपियनशिप के लिए पूरी रणनीति के साथ ट्रेनिंग कर रही हूं. छह साल पहले हम दो-तीन घंटे तक ट्रेनिंग करते थे लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है. हम एक घंटे की ट्रेनिंग में ही सब चीज कर लेते हैं. वापसी के लिए फिट रहना सबसे अहम होता है इसलिए मैं कहूंगी कि खिलाड़ी को अपनी ट्रेनिंग में चतुराई बरतनी चाहिए.’