view all

जांघ में दर्द के कारण ब्रिस्बेन इंटनेशनल से बाहर हुए राफेल नडाल

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद

FP Staff

स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को जांघ में दर्द की समस्या के कारण ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल को उम्मीद है कि वह इस महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलियन ओपन 14 से 27 जनवरी तक खेला जाएगा.

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने कहा कि वह खेलना चाहते थे लेकिन एमआरआई होने के बाद उनके डॉक्टरों ने उन्हें ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में नहीं खेलने की सलाह दी है. नडाल ने जारी एक बयान में कहा, 'डॉक्टरों का कहना है कि अगर मैं खेलता हूं तो फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाने का जोखिम है.' 32 वर्षीय स्पेनी खिलाड़ी टखने की चोट के ऑपरेशन के कारण नवंबर में एटीपी फाइनल्स में नहीं खेल पाए थे. उसके साथ ही वह पेट की मांसपेशियों (मसल्स) की चोट से भी जूझ रहे थे.


ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से नडाल के बाहर होने के कारण जापान के टारो डेनिएल को उनके स्थान पर शामिल किया गया है. अब वह नडाल के स्थान पर दूसरे दौर का मैच खेलेंगे. यह मैच फ्रांस के खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा के खिलाफ होगा.

नडाल ने पिछले हफ्ते अबुधाबी में एक प्रदर्शनी प्रतियोगिता में पहले दौर में केविन एंडरसन से हारने के बाद नाम वापस ले लिया था. 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि मुझे अबुधाबी में पैर में कुछ दिक्क्त महसूस हो रही थी. मैं ये जानना चाहता था कि आखिर ये समस्या क्यों हो रही है. खासकर जब आप चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हों.