view all

दुबई ओपन बैडमिंटन, पीवी सिंधु फाइनल: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

फाइनल में सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा

FP Staff

ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु अपना एक और सपना पूरा करने के करीब हैं. सिंधु ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए रविवार को चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. भारत की स्टार शटलर अब इस खिताब से महज एक कदम की दूरी पर हैं. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15, 21-18 से हराया.

फाइनल में सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12, 21-19 से हराया.


मैच की जगह

मैच दुबई के हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच ढ़ाई बजे खेले जाने वाले है. सिंधु को मुकबाला लगभग तीन बजे से शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.