view all

दीपा कर्माकर ने लौटाई सचिन के हाथों गिफ्ट मिली बीएमडब्ल्यू कार

खराब सड़कें और सर्विस सेंटर ना होने की वजह से परेशान थी दीपा

FP Staff

रियो ओलिंपिक में पदक ना जीत पाने के बावजूद हीरो बनी दीपा कर्माकर ने सचिन तेंदुलकर के हाथों गिफ्ट में बीएमडब्ल्यू कार लौटा दी है. दीपा ने मेंटेनेंस और खराब सड़कों का हवाला देते हुए कार के बदले कैश की मांग की थी. जिसके बाद उन्होंने 25 लाख रुपए कैश में दिए गए. दीपा को यह कार रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए मिली थी.

दीपा को सितंबर में बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में मिली थी. दरअसल त्रिपुरा के अगरतला में दीपा जहां रहती हैं, वहां सड़कों की स्थिति बहुत खराब हैं. इसके साथ ही आसपास बीएमडब्ल्यू कार का सर्विस सेंटर भी नहीं है.


Very thankful to Sachin sir for gifting me BMW but cannot maintain in tripura, so giving back. Thank you for agreeing to give funds for it.

दीपा ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण कार की मेंटनेंस करना मुमकिन नहीं है. ऐसे में कार में कोई दिक्कत आती है तो उसे ठीक करवाना मुश्किल हो जाएगा. इसके बाद दीपा के कोट बिश्वेश्वर नंदी ने इस समस्या के बारे में गिफ्ट देने वाले चामुंडेश्वर से बात की और वह कार के बदले कैश देने को तैयार हो गए.

25 लाख रुपए कैश मिलने के बाद दीपा ने दूसरी कार खरीद ली. जिसका सर्विस सेंटर उनकी शहर में मौजूद है.