view all

जो तस्वीर इंटरनेट पर छा गई, नीरज चोपड़ा का उस पर ध्यान ही नहीं गया

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हसिल करने वाले भारत के नीरज चोपड़ा के एक तरफ पाकिस्तानी और दूसरी ओर चीनी एथलीट थे

FP Staff

हाल ही में खेले गए एशियन गेम्स में भारत लिए जैवलिन थ्रो गोल्ड मडेलिस्ट  नीरज चौपड़ा की एक तस्वीर बेहद वायरल हुई थी. गोल्ड मेडल के साथ खड़े नीरज के एक सइड में पाकिस्तानी एथलीट थे और दूसरी साइड में चाइनीज.  इंटरनेट पर इस सत्वर ने भले धूम मचा दी हो लेकिन नीरज का कहना कि वह राष्ट्रगान की धुन में इतना खो गए थे कि इस ओर उनका ध्यान ही नहीं गया.

चोपड़ा ने जकार्ता में हुए इन खेलों में 88.06 मीटर दूर जैवलिन थ्रो कर नेशनल रिकार्ड भी बनाया. इसमें चीन के लियू किझेन (82.22) को सिल्वर और पाकिस्तान के अरशद नदीम (80.75) को ब्रॉन्ज मेडल मिला था.


तीनों देशों के बीच अक्सर अस्थिर राजनयिक स्थिति के कारण इस पदक समारोह ने खूब चर्चा बटोरी थी

चोपड़ा का नदीम के साथ हाथ मिलाने वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दिखाता है कि ‘खेल के जरिये आप अपने बच्चे को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दे सकते हैं.

नीरज चोपड़ा ने कहा कि पदक समारोह में उनका पूरा ध्यान सिर्फ राष्ट्रीय गान पर था.

चेक गणराज्य में प्रशिक्षण ले रहे चोपड़ा ने कहा, ‘ मुझे पता नहीं चला कि मैं उनके साथ खड़ा हूं. राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को ऊपर जाता देख मैं काफी भावुक हो गया था और इस स्तर पर पहुंचने के लिए की गई अपनी मेहनत और संघर्ष को याद कर रहा था.’