view all

Denmark Open : सायना नेहवाल की बड़ी जीत, नंबर दो खिलाड़ी अकाने यामागुची को मात दी

सायना नेहवाल की अकाने यामागुची के खिलाफ आठ मैचों में यह दूसरी जीत है

FP Staff

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दुनिया की नंबर 11 खिलाड़ी सायना ने महिला सिंगल्स वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को पराजित किया.

उन्होंने महज 36 मिनट तक चले प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर दो यामागुची पर 21-15 21-17 से आसान जीत दर्ज की. अब 28 वर्षीय भारतीय का सामना शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी नोजोमी आकुहारा से होगा.


सायना नेहवाल की अकाने यामागुची के खिलाफ आठ मैचों में यह दूसरी जीत है. इस जीत के बाद सायना का यामागुची के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-6 का हो गया है. सायना की 2014 चाइना ओपन के बाद यह यामागुची के खिलाफ पहली जीत है. इसके बाद से जापानी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी पर दबदबा बनाना शुरू कर दिया था. इस साल भी इससे पहले दोनों के बीच दो भिड़ंत हुई थीं जिसमें यामागुची ने मई में उबर कप और जून में मलेशिया ओपन में सायना को पराजित किया था.

इससे पहले, सायना ने पहले दौर के मैच में हांगकांग की चेयुंग नगान यी को कड़े संघर्ष के बाद 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी थी. भारतीय खिलाड़ी ने यह मैच एक घंटे 21 मिनट तक चले संघर्ष के बाद जीता था.