view all

Denmark Open: मजबूत कदमों के साथ खिताब के करीब पहुंचे सायना-श्रीकांत

सायना ने नोजोमी ओकुहारा और श्रीकांत ने हमवतन समीर वर्मा को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

FP Staff

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और सायना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. क्वार्टरफाइनल फाइनल में श्रीकांत ने हमवतन समीर वर्मा को और सायना ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर अंतिम 4 में प्रवेश किया. जहां सेमीफाइनल में सायना का मुकाबला जापान की तुंनजुंग से होगा, वहीं श्रीकांत के सामने एक बार फिर केंटो मोमोटा की चुनौती होगी.


श्रीकांत ने लिन डैन और समीर ने एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जोनाथन क्रिस्टी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां दोनों आमने सामने हुए और श्रीकांत बाजी मार ले गए. श्रीकांत ने एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में समीर को 22-20, 19-21, 23-21 से हराया. पहला गेम गंवाने के बाद समीर ने दूसरे गेम में वापसी की, लेकिन काफी करीब से तीसरा गेम गंवाने के साथ ही मुकाबला भी गंवा दिया.

सायना ने अकाने यामागुची को हराकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा था, जहां उन्होंने अपने से तीन स्थान उपर की खिलाड़ी ओकुहारा को 17-21, 21-16, 21-12 से हराया.

प्री क्वार्टर फाइनल में  2016 रियो ओलिंपिक के बाद श्रीकांत और लिन डैन पहली बार आमने सामने हुए थे, जहां भारतीय खिलाड़ी हावी रहा. ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत एक करीबी मुकाबले में लिन डैन से हार गए थे. चाइनीज सुपरस्टार पर श्रीकांत के करियर के करियर की यह दूसरी जीत है. पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबले में शानदार वापसी की और लगातार दो गेम जीतकर चाइना के लिन डैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया.