view all

Denmark Open: श्रीकांत ने लिन डैन और समीर ने एशियन गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

2016 रियो ओलिंपिक के बाद श्रीकांत और लिन डैन पहली बार आमने- सामने हुए थे

FP Staff

विश्व के 8वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन में सबसे बड़ी चुनौती माने जा रहे लिन डैन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने लिन डैन को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए एक घंटे 3 मिनट का समय लिया और विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी डैन को 18 21, 21 17, 21 16 से हरा दिया. 2016 रियो ओलिंपिक के बाद श्रीकांत और लिन डैन पहली बार आमने सामने हुए थे, जहां भारतीय खिलाड़ी हावी रहा. ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत एक करीबी मुकाबले में लिन डैन से हार गए थे.

चाइनीज सुपरस्टार पर श्रीकांत के करियर के करियर की यह दूसरी जीत है. पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबले में शानदार वापसी की और लगातार दो गेम जीतकर चाइना के लिन डैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे पहले सायना नेहवाल ने भी अकाने यामागुची पर बड़ी जीत हासिल की थी.

समीर की बड़ी जीत

श्रीकांत ने अलावा समीर वर्मा ने भी बड़ी जीत हासिल की. समीर वर्मा ने एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जोनाथन क्रिस्टी को 1 घंटे 10 मिनट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. विश्व के 23वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने अपने से उंची रैंक के जोनाथन को 23 21, 6 21, 22 20 से हराया. पिछली बार दोनों 2015 में वियतनाम ओपन में आमने सामने हुए थे और जोनाथन पर समीर की यह दूसरी जीत है. दोनों के बीच ही कांटे की टक्कर रही.