view all

सुदीरमन बैडमिंटन कप: सिंधु को छोड़ सबने किया निराश, डेनमार्क ने भारत को 4-1 से रौंदा

दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी अजय जयराम ने भी किया निराश

IANS

भारत को सुदीरमन कप मिश्रित टीम के अपने पहले ही मैच में डेनमार्क के हाथों 1-4 से हार मिली. पीवी सिंधु भारत की ओर से जीत दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं.

दो बार के उपविजेता डेनमार्क के खिलाफ भारत की शुरुआत खराब रही और मिश्रित युगल, पुरुष एकल और पुरुष युगल के रूप में पहले तीन मैच हारकर टीम पांच मैचों के मुकाबले में 0-3 से पिछड़ गई.


मुकाबले की शुरुआत अश्‍विनी पोनप्पा और युवा सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने की. इन्हें जोकिम फिशर नील्सन और क्रिस्टीना पेडरसन की लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता जोड़ी को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 15-21, 21-16, 17-21 से शिकस्त का झेलनी पड़ी.

दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी अजय जयराम से काफी उम्मीदें थी क्योंकि हाल में मलेशिया ओपन में उन्होंने विक्टर एक्सेलसेन को हराया था लेकिन यहां भारतीय खिलाड़ी को सिर्फ 27 मिनट में 12-21, 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे टीम 0-2 से पिछड़ गई. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को मथायस बो और कार्स्टन मोगेनसन की पूर्व ओलिंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी के खिलाफ 33 मिनट में 17-21 15-21 से हार झेलनी पड़ी.

इसके बाद सिंधु ने महिला एकल मैच में लाइन के को 21-18, 21-6 से हराया और स्कोर 1-3 कर दिया लेकिन इसके बाद सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी महिला युगल मैच हार गईं. इस तरह भारत को 1-4 से इस मुकाबले में हार मिली.