view all

हॉकी इंडिया लीग: रूपिंदर पाल बने दिल्ली टीम के कप्तान

दिल्ली टीम में आठ विदेशी और 12 भारतीय खिलाड़ी

FP Staff

दिल्ली वेवराइडर्स ने हॉकी इंडिया लीग के पांचवें सीजन के लिए रूपिंदर पाल सिंह को कप्तान घोषित किया है. इस सीजन में टीम ने कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इनमें दक्षिण अफ्रीका के ऑस्टिन स्मिथ, अर्जेंटीना के मैनुअल ब्रूनेट, बेल्जियम के विंसेंट वनाश और भारत के विकास दहिया, मनदीप अंतिल और प्रदीप सिंह हैं.

एक बार फिर टीम के चीफ कोच सेड्रिक डिसूजा हैं. रूपिंदर पाल के साथ न्यूजीलैंड के फॉरवर्ड साइमन चाइल्ड को उप कप्तान बनाया गया है. चाइल्ड 2009 में एफआईएच वर्ल्ड ऑल स्टार टीम का हिस्सा थे.


टीम के कोच सेड्रिक डिसूजा ने कहा कि पिछले साल की टीम से कुछ खिलाड़ी इस बार उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि टीम की ट्रेनिंग बहुत अच्छी तरह चल रही है. उन्होंने कहा कि पिछले सालों की तरह पोडियम फिनिश करने की उम्मीद है.

दिल्ली की टीम ने जूनियर टीम के भी कुछ खिलाड़ी हैं. इनमें विश्व चैंपियन हरजीत सिंह और मनदीप सिंह शामिल हैं. हॉकी इंडिया लीग 21 जनवरी से शुरू हो रही है. दिल्ली टीम में आठ अंतरराष्ट्रीय और 12 भारतीय खिलाड़ी हैं.