view all

मरियप्पन तंगवेलु पर फिल्म बनाएंगी ऐश्वर्य

मरियप्पन तंगवेलु ने रियो पैरालिंपिक में जीता था स्वर्ण पदक

IANS

चेन्नई. फिल्मकार ऐश्वर्य धनुष रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म मरियप्पन तंगवेलु के जीवन पर आधारित होगी. तंगवेलु 2016 के समर पैरालिंपिक खेलों में ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुए थे. नए साल के मौके पर इसकी घोषणा की गई. 'मरियप्पन' नाम की बायोपिक तमिलनाडु के सलेम जिले के रहने वाले 21 वर्षीय मरियप्पन तंगवेलु के जीवन पर प्रकाश डालेगी.

तंगवेलु ने रियो डी जनेरियो 2016 के ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक खेलों में ऊंची कूद में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. फिल्म के पहले पोस्टर को शाहरुख ने पेश किया और उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे राष्ट्रीय नायक मरियप्पम थान्गावेलु पर बायोपिक का पहला लुक। आपको शुभकामनाएं ऐश्वर्य.‘

फिल्म में संगीत सीन रोल्डन देंगे. सिनेमेटोग्राफी वेलराज करेंगे और संवाद फिल्मकार राजू मुरुगन लिखेंगे. पोस्टर से यह भी खुलासा हुआ कि फिल्म अंग्रेजी में भी बनेगी.

तंगवेलु के बारे में पढ़िए