view all

CWG 2018 : भारत ने घोषित की नौ सदस्यीय साइकिलिंग टीम

टीम में पांच महिलाएं और चार पुरुष खिलाड़ी शामिल

FP Staff

भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए शुक्रवार को नौ सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें पांच महिलाएं शामिल हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स चार से 15 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे.

महिला टीम में देबोराह (स्प्रिंट, केरीन, व्यक्तिगत टाइम ट्रायल, टीम परस्यूट), अलीना रेजी (स्प्रिंट, व्यक्तिगत टाइम ट्रायल, केरीन), एम सोनाली चानू (एंडुरेंस इवेंट, टीम परस्यूट), टी मनोरमा देवी (एंडुरेन्स इवेंट, टीम परस्यूट) और अमृथा रेगुनथ (टीम परस्यूट, प्वाइंट रेस) शामिल हैं.


पुरुष टीम में रंजीत सिंह (टीम स्प्रिंट, व्यक्तिगत टाइम ट्रायल 1000 मीटर), साहिल कुमार (टीम स्प्रिंट, कैरिन), सानुराज पी (टीम स्प्रिंट, व्यक्तिगत स्प्रिंट, कैरिन) और मनजीत सिंह (एंडुरेंस इवेंट्स) शामिल हैं.

भारतीय साइकिलिंग महासंघ के एक बयान के अनुसार, इस टीम का चयन मलेशिया में 16 से 21 फरवरी के बीच हुई एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. इस चैंपियनशिप में भारतीय साइकिलिंग टीम ने चार पदक जीते थे, जिसमें तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक शामिल हैं.

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 225 खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे. गौरतलब है कि 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 214 खिलाड़ियों के भारतीय दल ने हिस्सा लिया था.