view all

CWG 2018 Highlights Hockey (women), Semifinal IND vs AUS: भारत 0-1 से हारा, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

FP Staff
18:12 (IST)

समय पूरा हुआ, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1-0 से हराकर लगातार चौथी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के  फाइनल में जगह बनाई 

18:10 (IST)

रानी रामपाल फिर चूकी, वंदना काटरिया का पास था लेकिन रानी रामपाल का शॉट गोलपोस्ट के अंदर नहीं जा सका.

18:09 (IST)

भारत के पास अच्छा मौका था, गोल के पास थी नवजीत लेकिन गोल नहीं कर पाई और ऑस्ट्रेलिया ने बचाव किया 

18:06 (IST)

भारत ने गोलकीपर को बाहर बिठाया और एक एक्सट्रा  खिलाड़ी के साथ मैदान पर भारतीय टीम

18:02 (IST)

फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को एक गोल करना होगा, तब मैच पेनल्टी कॉर्नर तक पहुंच जाएगा. 

17:59 (IST)

48वें मिनट में भारत को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन भारतीय टीम गोल करने में नाकाम रही 

17:53 (IST)

तीन क्वार्टर खत्म हो चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 1-0 की लीड बना कर रखी है. भारत का अटैक कहीं ना कहीं कमजोर नजर आ रहा है. शुरुआत के पांच मिनट के बाद भारत सर्कल के अंदर तक नहीं पहुंच पाई है.

17:42 (IST)

भारत की कप्तान रानी रामपाल को ग्रीन कार्ड और दो मिनट के लिए मैदान से बाहर, मैच में तीसरे भारतीय को कार्ड दिखाया गया है

17:41 (IST)

गोल, ऑस्ट्रेलिया का पहला गोल और इसके साथ ही उन्होंने लीड हासिल कर ली है, ग्रेस स्टूअर्ट ने लिप्ट करके आती हुई गेंद को गोलपोस्ट में डाला

17:39 (IST)

33वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन भारतीय टीम के मजबूत डिफेंस ने ब्लॉक किया 

17:32 (IST)

हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही है. ऑस्ट्रेलिया के लगातार अटैक के आगे भारतीय टीम ने अच्छा डिफेंस के साथ उसे रोका रखा है

17:10 (IST)

भारत की फॉरवर्ड नवनीत कौर को येलो कार्ड दिखाया, अगले कम से कम पांच मिनट के लिए भारतीय टीम दस खिलाड़ियों के साथ खेलेगी

17:06 (IST)

पहले क्वार्टर में दोनों टीमें 0-0 से बराबर

17:06 (IST)

पहला क्वार्टर खत्म हुआ. भारत ने पहले क्वार्टर में कुछ गलतियां जरूर की लेकिन ऑस्ट्रेलिया उसे गोल में नहीं बदल पाई. भारत ने अच्छा डिपेंस दिखाय है, ज्यादातर चैनल को ब्लॉक करके उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मौका नहीं दिया

16:49 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी है मुकाबला शुरू हो चुका है

16:48 (IST)

16:39 (IST)

आज भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी

16:38 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

एक दशक से भी लंबे समय बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की नजर आज विश्व की चौथे नंबर टीम और तीन बार की ओलिंपिक चैंपियन आॅस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल 2006 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 2002 में गोल्ड मेडल और 2006 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, लेकिन पिछले दो बार से वह कॉमनवेल्थ में पांचवे स्थान पर रही है. रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम आज खिताबी मुकाबले में प्रवेश के साथ ही गोल्ड के काफी करीब पहुंच जाएगी.

आसान नहीं होगा मुकाबला


अपने से काफी कमजोर टीम वेल्स के हाथों हार से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली विश्व की 10वें नंबर की टीम भारत ने उसके बाद शानदार तरीके से ओलिंपिक चैंपियन इंग्लैंड को हराकर मेडल की अपनी दावेदारी पेश की थी, इसके बाद साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची, लेकिन अब रानी रामपाल की टीम के साथ एक कठिन चुनौती है, मेजबान आॅस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल तक जाने उसके लिए आसान नहीं होगा.