view all

CWG 2018, Table Tennis : मनिका-मौमा ने महिला डबल्स में भारत के लिए पहला रजत जीता

इस स्पर्धा में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ये

FP Staff

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक उल्लेखनीय रहा है. नौवें दिन शुक्रवार को मनिका बत्रा और मौमा दास को महिला डबल्स में गत विजेता सिंगापुर की फेंग तियानवेई व यू मेंग्यू की जोड़ी से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जो इस स्पर्धा में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, महिला टीम स्पर्धा में देश को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली मनिका डबल्स में वैसा खेल नहीं दिखा पाईं. भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की खिलाड़ियों को टक्कर देने की कोशिश की. लेकिन उन्नीस ही साबित हुईं. तियानवेई और मेंग्यू, मनिका की खेल की विविधता से निपटने के लिए पूरी तैयारी करके आई थीं और भारतीय जोड़ी को 11-5, 11-4, 11-5 से शिकस्त दे दी.

हालांकि रजत पदक भी भारतीय टीम के लिए एक उल्लेखनीय सफलता है. जो पिछले चार कॉमनवेल्थ गेम्स में फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. इस फाइनल से पहले महिला डबल्स में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में किया था जब मौमा और पौलमी घटक ने कांस्य जीता था.


सुतीर्था और पूजा की जोड़ी कांस्य से चूकी

कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत की सुतीर्था मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी मलेशिया की यिंग हो व कैरेन लिन से 13-15, 7-11, 11-8, 7-11 से हार गई. टेबल टेनिस में भारत का प्रदर्शन इस बार यादगार रहा है. जहां देश की महिला टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता, वहीं पुरुष टीम ने दूसरी बार यह उपलब्धि अपने नाम की.

पुरुष डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में पदक की होड़ में

भारतीय खिलाड़ी पुरुष डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी पदक की होड़ में शामिल हैं. शरत कमल और जी साथियन पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम एक रजत पदक पक्का कर चुके हैं. भारतीय पुरुष जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सिंगापुर के यू एन कोएन पेंग और शाओ फेंग ईथन पोह की जोड़ी को 7-11, 11-5, 11-1, 11-3 से हराया. कमल और साथियन अब फाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियम पिचफोर्ड से भिड़ेंगे. हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी अपना सेमीफाइनल मैच हार गए और शनिवार को कांस्य पदक के लिए खेलेंगे. शरत व मौमा और साथियन व मनिका मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में भी पहुंचे हैं. शरत-मौमा ने झेन वांग-मो झांग की कनाडाई जोड़ी को 11-9, 11-9, 5-11, 11-5 से हराया, जबकि साथियन-मनिका ने सिंगापुर के शू जी पेंग-यिहान झोऊ की जोड़ी को 11-6, 12-10, 14-12 से शिकस्त दी.

शरत पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में

पुरुष सिंगल्स में शरत ने इंग्लैंड के पिचवर्थ को 9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि साथियन और हरमीत देसाई हारकर बाहर हो गए. देसाई नाइजीरिया के कादरी अरुणा से 9-11, 8-11, 9-11, 8-11 से हार गए, जबकि साथियन को इंग्लैंड के सैमुअल वॉकर के हाथों 8-11, 8-11, 11-13, 15-17 से शिकस्त झेलनी पड़ी. शरत सेमीफाइनल में कादरी से भिड़ेंगे.