view all

CWG 2018, Squash : दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी फाइनल में

दीपिका ने जोशना के साथ महिला डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई

FP Staff

दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन शुक्रवार को स्क्वॉश की मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में और महिला डबल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस तरह भारत की दो पदकों की उम्मीद बरकरार है.

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जोली किंग और पॉल कॉल को 11-9, 8-11, 11-10 से पराजित किया. भारतीय जोड़ी ने 50 मिनट में फाइनल में जगह बना ली. गोल्ड मेडल के लिए उनका मुकाबला शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई डोना उरकाहर्ट और कैमरून पिल्लै की जोड़ी से होगा.


वहीं, दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने महिला डबल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा की सामंता कोर्नेट और निक्की टोड की जोड़ी को पहला सेट गंवाने के बाद 7-11, 11-5, 11-9 से हराया. यह मैच 38 मिनट तक चला. सेमीफाइनल में अब दीपिका-जोशना की जोड़ी का सामना इंग्लैंड की लॉरा मसारो और सारा-जेन पैरी से होगा.

भारत को हालांकि पुरुष डबल्स में निराशा हाथ लगी. विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन की जोड़ी शुरू में बढ़त का फायदा नहीं उठा पाई और कनाडा के जेम्स डेकलान और जेम्स विल्सट्राप से 11-10, 8-11, 5-11 से हार गई.