view all

CWG 2018 : कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले सिंधु को लगी चोट, खेलने को लेकर खतरा नहीं

अभ्यास के दौरान सिंधु के दाएं टखने में खिंचाव आया, हड्डी या लिगामेंट में किसी तरह की चोट का पता नहीं लगा

FP Staff

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले चोट लग गई है. कॉमनवेल्थ गेम्स में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु को स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन गनीमत यह है कि अगले महीने होने वाले खेलों में उनके भाग लेने को लेकर अभी कोई खतरा नहीं है. उन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था.

भारत के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद और सहायक कोच मोहम्मद सियादुतल्लाह के मार्गदर्शन में हैदराबाद की गोपीचंद अकादमी में अभ्यास कर रही 22 साल की सिंधु के दाएं टखने में खिंचाव आया है. सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने बताया, ‘मंगलवार को अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान उसके टखने में चोट लगी. हमने एमआरआई कराया है जिससे कि शत प्रतिशत सुनिश्चित हो सके कि सब कुछ ठीक है. हड्डी या लिगामेंट में किसी तरह की चोट का पता नहीं लगा है, इसलिए मैं खुश हूं. हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते.’


उन्होंने बताया, ‘ अब वह एक दिन आराम करेगी और परसों दोबारा दौड़ना शुरू करेगी. वह बुधवार को मैदान पर जाएगी. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत टीम स्पर्धा के साथ होगी इसलिए पर्याप्त समय है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.’

22 साल सिंधु देश की सबसे कामयाब महिला खिलाड़ी हैं. सिंधु ने इस साल अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग नंबर दो हासिल की. उन्होंने तीन खिताब और तीन रजत पदक के साथ विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच अपना दावा पुख्ता किया. 2017 में सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल, इंडियन ओपन और कोरिया ओपन में खिताबी जीत हासिल की. वह कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. उन्होंने वर्ल्ड सुपर सीरीज और विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. वह हांगकांग ओपन में उपविजेता रहीं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)