view all

CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स का आधा सफर खत्म हुआ, जानिए क्या रहेगा सातवें दिन का शेड्यूल

पढ़िए कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन का पूरा शेड्यूल

FP Staff

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत ने मेडल तो सिर्फ दो ही जीते लेकिन आने वाले दिनों के लिए कई मेडल्स पक्के किए. मंगलवार को भारत को पहले मेडल के तौर पर शूटर हिना सिद्धु ने गोल्ड दिलाया, तो दिन के आखिरी मेडल के तौर पर दीपक चौथरी ने पैरा पावरलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज जीता.

छठे दिन भारत के लिए मेडल जीतने के अलावा सबसे बड़ी खबर थी हिमा दास का 400 मीटर के फाइनल में प्रवेश करना. अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वह ट्रैक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. छठे दिन का अंत होने के बाद भारत बुधवार को सातवें दिन में प्रवेश करेगा जहां पहले से ही कई मेडल इंतजार कर रहे हैं. पढ़िए सातवें दिन किन किन मुकाबलों में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी .


खेलस्पर्धाखिलाड़ीसमय
लॉन बॉल्सपुरुष सिंगल्स सेक्शन ए राउंड 5कृष्णा04:30
लॉन बॉल्समहिला पेयर्स सेक्शन ए राउंड 4भारत बनाम साउथ अफ्रीका04:30
लॉन बॉल्समहिला ट्रिपल सेक्शन ए राउंड 5भारत बनाम कनाडा11:30
लॉन बॉल्सपुरुष फोर्स सेक्शन बी राउंड 3भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया11:30
बैडमिंटनपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32किदांबी श्रीकांत
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32पी वी सिंधु,
बैडमिंटनमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32भारत बनाम इंग्लैंड
बैडमिंटनपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32एच एस प्रणॉय
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32रुत्विका गड़े
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32सायना नेहवाल
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स ग्रुप 1मैत्रेयी सरकार06:10
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स ग्रुप 2वैष्णवी सूतर06:10
टेबल टेनिसमहिला डबल्स राउंड ऑफ 32सूतीर्था मुखर्जी, पूजा एस07:20
टेबल टेनिसपुरुष डबल्स राउंड ऑफ 32अचंत शरत, जी साथियान07:55
टेबल टेनिसपुरुष डबल्स राउंड ऑफ 32हरमीत देशाई, सनिल शंकर शेट्टी08:30
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32अचंत शरत, मोउमा दास09:05
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32सनिल शंकर शेट्टी, मधुरिका12:00
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32जी साथियान, मनिका बत्रा12:00
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 64हरमीत देशाई12:45
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 64अचंत शरत12:45
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 64जी साथियान12:45
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32मधुरिका13:30
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32मनिका बत्रा14:15
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32मोउमा दास1415
स्कवॉशपुरुष डबल्स पूल एफविक्रम मल्होत्रा, रमित टंडन06:30
स्कवॉशमहिला डबल्स पूल सीजोशना चिनप्पा, दिपीका पल्लीकल07:55
स्कवॉशमहिला डबल्स पूल सीजोशना चिनप्पा, दिपीका पल्लीकल13:30
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स पूल एचजोशना चिनप्पा, हरिंदर संधू15:45
बॉक्सिंगमहिला 45-48 किग्रा सेमीफाइनल 1एम सी मैरीकॉम07:32
बॉक्सिंगमहिला 60 किग्रा क्वार्टरफाइनल 1सरिता देवी08:02
बॉक्सिंगपुरुष 52 किग्रा क्वार्टरफाइनल 1गौरव सोलंकी09:02
बॉक्सिंगपुरुष 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल 1विकास कृष्णन10:02
बॉक्सिंगमहिला 51 किग्रा क्वार्टरफाइनल 2पिंकी रानी14:02
बॉक्सिंगपुरुष 60 किग्रा क्वार्टरफाइनल 1मनीष कौशिक15:17
एथलेटिक्समहिला लॉन्ग जंप क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप एएन वी नीना14:30
एथलेटिक्समहिला लॉन्ग जंप क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप बीनयना जेम्स14:30
एथलेटिक्सपुरुष हाई जंप फाइनलतेजस्विन शंकर15:35
हॉकीपुरुष पूल बीभारत बनाम इंग्लैंड15:00
शूटिंगपुरुष 50 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशनजीतू राय, ओम मिठरवाल04:30
शूटिंगपुरुष डबल्स ट्रैप क्वालिफिकेशनअंकुर मित्तल, मोहम्मद अशब04:30
शूटिंगमहिला डबल ट्रैप फाइनलश्रेयषी सिंह, वर्षा वर्मन06:00