view all

CWG 2018 : दसवें दिन भारत लगा सकता है मेडलों का अर्धशतक, पढ़िए पूरा शेड्यूल

पढ़िए दसवें दिन का पूरा शेड्यूल

FP Staff

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का नौवां दिन भारत के लिए बेहद खास रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने नौवें दिन तीन गोल्ड, चार सिल्वर और चार ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल जीते साथ ही कई खेलों के फाइनल्स में भी अपनी जगह पक्की की. इसी के साथ भारत की झोली में अब कुल 42 मेडल हो गए हैं. इसी के साथ मेडल टैली पर तीसरे स्थान पर बरकरार भारतीय एथलीट दसवें दिन मेडल्स का अर्धशतक पूरा करने प्रतिस्पर्धाओं में उतरेंगे. पढ़िए दसवें दिन किन-किन खेलों में हिस्सा लेंगे भारतीय.

दसवें दिन का शेड्यूल


खेलस्पर्धाखिलाड़ीसमय
शूटिंगपुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन क्वालिफिकेशनचैन सिंह, संजीव राजपूत04:30
शूटिंगपुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन डे-2कायनान चेनाई, मानवजीत संधू04:30
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल 1अचंत शरत, मोउमा दास05:00
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल 2जी साथियान, मनिका बत्रा05:35
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स सेमीफाइनल 1मनिका बत्रा06:10
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल 1अचंत शरत12:00
टेबल टेनिसपुरुष डबल्स गोल्ड मेडल मैचअचंत शरत, जी साथियान16:15
टेबल टेनिसपुरुष डबल्स ब्रॉन्ज मेडल मैचहरमीत देसाई, सनिल सेट्टी15:35
हॉकीमहिला ब्रॉन्ज मेडल मैचभारत बनाम इंग्लैंड06:00
रेसलिंगमहिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रासाक्षी मलिक06:00
रेसलिंगपुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा 1/8 फाइनलसोमवीरपिछले मैच के आधार पर
रेसलिंगमहिला फ्रीस्टाइल 50 किग्राविनेशपिछले मैच के आधार पर
रेसलिंगपुरुष फ्रीस्टाइल 125 किग्रासुमितपिछले मैच के आधार पर
बैडमिंटनपुरुष सिंगल्स सेमीफाइनलकिदांबी श्रीकांतपिछले मैच के आधार पर
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स सेमीफाइनलसायना नेहवालपिछले मैच के आधार पर

 

बैडमिंटनमहिला सिंगल्स सेमीफाइनलपीवी सिंधुपिछले मैच के आधार पर
बैडमिंटनपुरुष डबल्स सेमीफाइनलसात्विक रेंकीरेड्डी, चिराग सेट्टीपिछले मैच के आधार पर

 

बैडमिंटनमहिला डबल्स सेमीफाइनलएन सिक्की रेड्डी, अश्विनी पोनप्पापिछले मैच के आधार पर

 

स्कवॉशमहिला डबल्स सेमीफाइनलजोशना चिनप्पा, दिपिका पल्लीकल07:30
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स गोल्ड मेडल मैचदिपिका पल्लीकल, सौरव1430
बॉक्सिंगमहिला 45-49 किग्रा फाइनलएम सी मैरीकॉम07:32
बॉक्सिंगपरुष 46-49 किग्रा फाइनलअमित08:17
बॉक्सिंगपुरुष 52 किग्रा फाइनलगौरव सोलंकी08:32
बॉक्सिंगपुरुष 60 किग्रा फाइनलमनीष कौशिक08:47
बॉक्सिंगपुरुष 75 किग्रा फाइनलविकास कृष्णन15:17
एथलेटिक्सपुरुष जेवलिन थ्रो फाइनलविपिन कषाना, नीरज चोपड़ा10:05
एथलेटिक्सपुरुष ट्रिपल जंप फाइनलअरपिंदर सिंह10:45
एथलेटिक्सपुरुष 1500 मीटर फाइनलजे जॉनसन11:40
एथलेटिक्समहिला 400 मीटर रिले फाइनलभारतीय टीम12:08
एथलेटिक्सपुरुष 400 मीटर रिले फाइनलभारतीय टीम12:37