view all

CWG 2018: फिर से गोल्ड मेडल जीतने उतरेंगे वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम

2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में भी सतीश कने 77 किग्रा की कैटेगरी में जीता था गोल्ड

FP Staff

नाम :  सतीश कुमार शिवलिंगम

उम्र : 25 साल


खेल : वेटलिफ्टिंग

केटेगरी : 77 किलोग्राम

2014 कॉमनवेल्थ में प्रदर्शन : गोल्ड मेडल

बात अगर वेटलिफ्टिंग की की जाए को भारत के लिहाज से हमेशा महिला वेटलिफ्टर्स की ही चर्चा होती है. कर्णंम मल्लेश्वरी से लेकर मीराबाई चानू तक वर्ल्ड लेवल पर महिला एथलीट्स ने इस इवेंट में ज्यादा कमाल दिखया है. लेकिन गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में जिस पुरुष वेटलिफ्टर से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद है वह हैं सतीश शिवलिंगम.

तमिलनाडु के वेल्लौर में जन्म सतीश के पिता भी वेटलिफ्टर रहे हैं. सतीश ने ग्लास्गो में हुए इससे पहले कॉमनवेल्थ खेलों में 2014 में गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया था. इस बार भी सतीश का टारगेट गोल्ड मेडल ही है.

ग्लास्गो में सतीश ने 77 किग्रा की केटेगरी में कुल 328 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसमें से 149 किग्रा वजन स्नैच में और 179 किग्रा वजन क्लीन एंड जर्क में उठाया था. स्नैच में उनका 149 किग्रा वजन उठाना कॉमनवेल्थ खेलों में उनकी कैटेगरी का यह रिकॉर्ड बन गया.

गोल्ड कोस्ट में ही पिछले साल हुई कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 148 किग्रा स्नैच और  172 किग्रा क्लीन एंड जर्क में कुल 320 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

सतीश के साथ पूरे देश को उम्मीद है कि उनकी यह शानदार फॉर्म कॉमनवेल्थ गेम्स में भी जारी रहेगी और वह एक बार फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम करेंगे.