view all

CWG 2018: छठे दिन भारत के खाते में आए दो मेडल, पढ़िए पूरे नतीजे

जानिए छठे दिन के नतीजे

FP Staff

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. मंगलवार को शूटर हिना सिद्धू ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा  तो सचिन चौथरी ने पैरा पावरलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. छठे दिन के खत्म होने पर भारत मेडल टैली पर तीसरे स्थान पर बरकरार है. अब तक भारत ने इन खेलों में 11 गोल्ड, चार सिल्वर, छह ब्रॉन्ज सहित कुल 21 मेडल जीते हैं. जानिए छठे दिन किस खेल में कैसा किया खिलाड़ियों ने प्रदर्शन.

छठें दिन का रिजल्ट


खेलस्पर्धाखिलाड़ीरिजल्ट
शूटिंगपुरुष 50 मीटर एयर रायफल प्रोनगगन नारंग, चैन सिंहहारे
शूटिंगमहिला 25 मीटर पिस्टल फाइनलअनु सिंह, हिना सिद्धूहिना सिद्धू ने गोल्ड मेडल जीता
लॉन बॉल्सपुरुष सिंगल्स सेक्शन ए राउंड 3कृष्णा21-11 जीते
लॉन बॉल्समहिला पेयर्स सेक्शन ए राउंड 2भारत बनाम जर्सी22-12 जीते
लॉन बॉल्सपुरुष सिंगल्स सेक्शन ए राउंड 4कृष्णा18- 21 से हारे
लॉन बॉल्समहिला पेयर्स सेक्शन ए राउंड 3भारत बनाम नॉदर्न आयरलैंड14-15 से हारीं
लॉन बॉल्समहिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड 3भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया11-20 से हारीं
लॉन बॉल्सपुरुष फोर्स सेक्शन बी राउंड 2भारत बनाम बोत्सवाना16-9 से जीते
हॉकीपुरुष पूल बीभारत बनाम मलेशिया 

2-1 से जीते

हॉकीमहिला पूल एभारत बनाम साउथ अफ्रीका1-0 से जीते
स्कवॉशमहिला डबल्स पूल सीजोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल2-1 से जीतीं
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स पूल ईदीपिका पल्लीकल, सौरव2-0 से जीते
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स पूल ईदीपिका पल्लीकल, सौरव2-0 से जीते
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स पूल एचजोशना चिनप्पा, हरिंदर संधू2-0 से जीते
स्विमिंगमहिला एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनलवैष्णवीछठा स्थान
स्विमिंगपुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनलसजन प्रकाशसातवां स्थान
एथलेटिक्सपुरुष 400 मीटर हर्डल्स राउंड 1 हीट 1डी अय्यासामीपांचवां स्थान
एथलेटिक्समहिला 400 मीटर सेमीफाइनल 1हिमा दासफाइनल के लिए क्वालिफाइ
एथलेटिक्सपुरुष 400 मीटर फाइनलमोहम्मद अनसचौथा स्थान
बैडमिंटनमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 64भारतीय टीम2-0 से जीते
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स ग्रुप 2वी सूतर3-0 से हारीं
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स ग्रुप 1मैत्रेयी सरकार3-0 से हारीं
बॉक्सिंगपुरुष 46-49 किग्रा क्वार्टरफाइनल 4अमितजीते
बॉक्सिंगपुरुष 91 किग्रा क्वार्टरफाइनल 1नमन तंवरजीते
बॉक्सिंगपुरुष 56 किग्रा क्वार्टरफाइनल 4हुसैमुद्दीन मोहम्मदजीते
बॉक्सिंगपुरुष 69 किग्रा क्वार्टरफाइनल 3मनोज कुमारजीते
बॉक्सिंगपुरुष 91 किग्रा क्वार्टरफाइनल 2सतीश कुमारजीते
पैरा पॉवरलिफ्टिंगपुरुष हैवीवेट फाइनलसचिन चौधरीब्रॉन्ज मेडल जीते
पैरा पॉवरलिफ्टिंगमहिला लाइटवेट फाइनलसकीना ख़ातुनपांचवां स्थान
पैरा पॉवरलिफ्टिंगपुरुष लाइटवेट फाइनलफरमान बाशा, अशोकपांचवां और 11वां स्थान