view all

CWG 2018 के खेल गांव में करीब 75 हजार रुपए का सामान तोड़ आए भारतीय एथलीट्स!

आयोजकों से मिले इस बिल को आईओए ने एथलीट्स् की फेडरेशंस के पास भेजा

FP Staff

कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय एथलीट्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब एक शर्मिंदगी वाला वाकिया सामने आया है. दरअसल  भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने बास्केटबाल, हॉकी और एथलेटिक्स समेत तमाम खेलों की नेशनल फेडरेशंस से उस बिल में उनके हिस्से की रकम चुकाने को कहा है जो कॉमनवेल्थ गेम्स के खेलगांव में खिलाड़ियों और अधिकारियों द्वारा किये गए नुकसान की भरपाई के लिये आईओए को भेजा गया है.

एक ईमेल में आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने महासचिव राजीव मेहता को संबंधित एनएसएफ से यह मसला स्पष्ट करने के लिये कहा ।


उन्होंने कहा, ‘ कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन समिति ने 73,988 रुपए का बिल आईओए को भेजा है जो संबंधित एनएसएफ से लिया जाना चाहिए. एनएसएफ को चाहिये कि वे संबंधित अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ से बात करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होने पाएं.’

बास्केटबाल खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 20400 रुपये की संपत्ति खराब की है. एथलीटों ने 11832 रुपए, हॉकी खिलाड़ियों ने 7854, निशानेबाजों और लिफ्टर्स ने 5100, स्क्वॉश खिलाड़ियों ने 3876 रुपए और टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने 2550 का नुकसान किया है.