view all

CWG 2018 : जानिए क्यों लॉन्ग जंपर श्रीशंकर का भाग लेने का सपना टूटा

अपेंडिक्स के शिकार हुए,  डॉक्टर ने निकलवाने के लिए तुरंत आपरेशन की राय दी

FP Staff

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ भले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन्ग जंपर एम श्रीशंकर के भाग लेने की कोशिशों में जुटे हों, लेकिन अपेंडिक्स के शिकार होने के कारण उनका इन खेलों में भाग लेने का सपना टूट गया.

मार्च में पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुषों की लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतने वाले श्रीशंकर का केरल में उनके गृहनगर पलक्कड़ में ऑपरेशन होगा.


श्रीशंकर को गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की ट्रैक और फील्ड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद नाम दिए जाने के कारण उनकी भागीदारी खतरे में पड़ गई. श्रीशंकर के पिता एस मुरली ने बताया, ‘श्रीशंकर के पेट में शनिवार को दर्द हो रहा था और उसको उलटी भी हुई. डॉक्टर ने स्कैन कराया और अपेंडिक्स निकलवाने के लिए तुरंत आपरेशन की राय दी. उसका रविवार को आपरेशन होगा.’