view all

CWG 2018: पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति कोविंद तक ट्विटर पर छाया कॉमनवेल्थ का जादू

कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को ट्विटर पर बधाई देने वालों में सहवाग और राज्यवर्धन राठौर भी

FP Staff

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन के खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित कुल पांच मेडल जीत लिए हैं. दिन की शुरुआत वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिला कर प्रदीप सिंह ने की तो शूटिंग में जीतू राय ने भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इसी स्पर्धा में भारत के ही ओम मिठरवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. महिला शूटिंग में भी भारत की मेहुली घोष ने सिल्वर पर निशाना साधा तो अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना पूरा भारत कर रहा है. ट्विटर पर भी लोग इन्हें बधाईयां दे रहे हैं.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय शूटर जीतू राय और ओम को मेडल जीतने पर ट्विटर के जरिए बधाई दी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शूटर जीतू राय को बधाई देते हुए ट्वीट किया.

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वेटलिफ्टर प्रदीप के मेडल जीतने पर ट्वीट किया  'भारतीय खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं, दिन की शुरुआत बहतरीन खबर से.'

शूटिंग में देश को ओलिंपिक मेडल जीताने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर ने महिला शूटर्स की तारीफ में भी ट्वीट किए. मेहुली घोष के सिल्वर जीतने पर राठौर ने लिखा, 'छोटी सी उम्र में बड़ा कमाल.'

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने निराले अंदाज में ट्वीट करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी.