view all

CWG 2018: युवा और अनुभवी शूटर्स लगाएंगे गोल्ड पर निशाना, जानिए शूटिंग का शेड्यूल

इस दस्ते में कॉमनवेल्थ खेलों में व्यक्तिगत तीन गोल्ड मेडल जीतने वाले 41 वर्षिय मानवजीत सिंह संधु भी हैं, और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण कर रहे 15 साल के अनीश भानवाल भी

FP Staff

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में अगर भारत गोल्ड मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीदें किसी खेल से लगा सकता है, तो वह होगा शूटिंग. इसका कारण है भारतीय शूटिंग दस्ते में एक से बड़ कर एक दिग्गज का नाम. इस दस्ते में कॉमनवेल्थ खेलों में व्यक्तिगत तीन गोल्ड मेडल जीतने वाले 41 वर्षिय मानवजीत सिंह संधु भी हैं, और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण कर रहे 15 साल के अनीश भानवाल भी हैं. महिलाओं में भी 2014  में कमाल का प्रदर्शन किया था.

पुरुष


तारीखसमय (भारतीय समयानुसार)कैटेगरीनाम
8 अप्रैल 201804:31स्कीट क्वालिफिकेशन-1सिराज शैख, समित सिंह
8 अप्रैल 201806:0010 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशनरवि कुमार, दीपक कुमार
8 अप्रैल 201809:0010 मीटर एयर राइफल फाइनलक्वालिफाइ करने पर
9 अप्रैल 201804:3110 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशनजीतू राय, ओमप्रकाश
9 अप्रैल 201804:31स्कीट क्वालिफिकेशन -2   -
9 अप्रैल 201807:3010 मीटर एयर पिस्टल फाइनलक्वालिफाइ करने पर
9 अप्रैल 201811:15स्कीट फाइनलक्वालिफाइ करने पर
10 अप्रैल 201804:3150 मीटर राइफल प्रोन क्वालिफिकेशनचैन सिंह, गगन नारंग
10 अप्रैल 201808:3050 मीटर राइफल प्रोन फाइनलक्वालिफाइ करने पर
11 अप्रैल 201804:31डबल ट्रैप क्वालिफिकेशनअंकुर मित्तल, मोहम्मद असब
11 अप्रैल 201804:3150 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशनजीतू राय, ओमप्रकाश
11 अप्रैल 201807:3050 मीटर पिस्टल फाइनलक्वालिफाइ करने पर
11 अप्रैल 201811:15डबल ट्रैप फाइनलक्वालिफाइ करने पर
12 अप्रैल 201804:3125 मीटर रेपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज 1अनीश, नीरज कुमार
13 अप्रैल 201804:0125 मीटर रेपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज 2   -
13 अप्रैल 201804:31ट्रैप क्वालिफिकेशन-1काइनान चेनाई, मानवजीत संधू
13 अप्रैल 201809:0025 मीटर रेपिड फायर पिस्टल फाइनलक्वालिफाइ करने पर
14 अप्रैल 201804:31ट्रैप क्वालिफिकेशन-2    -
14 अप्रैल 210804:3150 मीटर राइफल 3 पोजिशनचैन सिंह, संजीव राजपूत
14 अप्रैल 210808:1550 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनलक्वालिफाइ करने पर
14 अप्रैल 201811:00ट्रैप फाइनलक्वालिफाइ करने पर

महिला

तारीखसमय (भारतीय समयानुसार)कैटेगरीनाम
8 अप्रैल 201804:3110 मीटर एयर पिस्टलहिना सिद्धू, मनुभाकर
8 अप्रैल 201804:31महिला स्कीटसानिया शैख, महेश्वरी चौहान
8 अप्रैल 201807:3010 मीटर एयर पिस्टल फाइनलक्वालिफाइ करने पर
8 अप्रैल 201811:15स्कीट फाइनलक्वालिफाइ करने पर
9 अप्रैल 201806:3010 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशनअपूर्वी चंदेला, मेहुली घोष
9 अप्रैल 201809:0010 मीटर एयर राइफल फाइनलक्वालिफाइ करने पर
10 अप्रैल 201804:3125 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशनहिना, अनु सिंह
11 अप्रैल 201806:00डबल ट्रैप फाइनलश्रेयसी सिंह, वर्षा वर्मन
12 अप्रैल 201809:3050 मीटर राइफल प्रोन फाइनलअंजुम, तेजस्विनी सावंत
13 अप्रैल 201804:0150 मीटर राइफल 3 क्वालिफिकेशनअंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत
13 अप्रैल 20180430ट्रैप क्वालिफिकेशनसीमा तोमर, श्रेयसी सिंह
13 अप्रैल 2018070050 मीटर राइफल 3 फाइनलक्वालिफाइ करने पर
13 अप्रैल 201811:25ट्रैप फाइनलक्वालिफाइ करने पर