view all

CWG 2018: पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन पहली बार जीतेंगी कॉमनवेल्थ में मेडल

राज्यसभा की मौजूदा सांसद मैरीकॉम ने कहा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स में यह मेरा पहला का मेडल होगा और मैं इसे हासिल करने में खुश हूं

FP Staff

 भारत में बॉक्सिंग की पोस्टरगर्ल बन चुकी एमसी मैरीकॉम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला 48 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. पांच बार की विश्व चैंपियन ने इसी जीत के साथ अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल पक्का कर लिया है.


क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मैरीकॉम ने स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डोन को 5-0 से हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के बॉक्सिंग में भारत का पहला मेडल पक्का कर दिया है. अब मैरीकॉम सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिरूक्शी से 11 अप्रैल को भिड़ेंगी. राज्यसभा की मौजूदा सांसद मैरीकॉम ने जीत के बाद कहा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स में यह मेरा पहला का मेडल होगा और मैं इसे हासिल करने में खुश हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने का है.'वह पहली बार ही इन खेलों में हिस्सा ले रहीं हैं.

भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार हैं. और यह उनका आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स हो सकता है. ऐसे में गोल्ड कोस्ट में गोल्ड जीत कर वह जरूर अपने कॉमनवेल्थ के सफर से भी शानदार अंदाज में विदाई लेंगी.

पुरुषों वर्ग में विकास कृष्णन भी पहुंचे क्वार्टरफाइनल में

विश्च चैम्पियपशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता विकास कृष्णन ने ऑस्ट्रेलिया के कैम्पबेल समरविल्ला को 5-0 से मात देकर पुरुषों के 75 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है.