view all

CWG 2018 : भारत के लिए सुनहरा सोमवार, तीन गोल्ड सहित जीते सात मेडल, जानिए सारे खेलों के नतीजे

जानिए कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन कौन जीता, कौन हारा

FP Staff

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में सोमवार का दिन भारत के लिए सुनहरा दिन रहा. गोल्ड कोस्ट में खेलों के पांचवें दिन भारत ने कुल तीन गोल्ड और दो-दो सिल्वर, ब्रॉन्ज सहित कुल सात मेडल जीते. दिन के पहले गोल्ड पर शूटर जीतू राय ने निशाना साधा तो बाकी के दो गोल्ड टीम इवेंट में आए. भारतीय बैडमिंटन टीम ने मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड जीता तो, टेबल टेनिस टीम ने पुरुष टीम इवेंट में सोने पर कब्जा किया. पढ़िए बाकी खेलों में कैसे रहे नतीजे.


खेलस्पर्धाखिलाड़ीरिजल्ट
शूटिंगपुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन दूसरा दिनशिराज शेख, स्मित सिंहस्मित सिंह फाइनल के लिए क्वालिफाइ
शूटिंगपुरुष 10 मीटर एयर पिस्टलजीतू राय, ओम मिठरवालजीतू राय गोल्ड मेडल, ओम मिठरवाल ब्रॉन्ज मेडल
शूटिंगमहिला 10 मीटर एयर रायफलअपूर्वी चंदेला, मेहुली घोषमेहुली घोष सिल्वर मेडल, अपूर्वी चंदेला ब्रॉन्ज मेडल
शूटिंगपुरुष स्कीट फाइनलस्मित सिंहहारे
लॉन बॉलमहिला पेयर्स सेक्शन ए राउंड1भारत बनाम वेल्स20-16 से जीते
लॉन बॉलपुरुष सिंगल्स सेक्शन ए राउंड 1कृष्णा21-12 से जीते
लॉन बॉलपुरुष फोर्स सेक्शन बी राउंड 1

 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका19-7 से जीते
लॉन बॉलमहिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड 1भारत बनाम फिजी15-23 से हारे
लॉन बॉलमहिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड 2भारत बनाम पापुआ न्यू गिनी 24-6 से जीते
लॉन बॉलपुरुष सिंगल्स सेक्शन ए राउंड 2

 

कृष्णा19-21 से हारे
टेबल टेनिस

 

पुरुष टीम सेमीफाइनल

 

भारत बनाम सिंगापुर3-2 से जीते
टेबल टेनिस

 

पुरुष टीम फाइनलभारत बनाम नाइजीरियागोल्ड मेडल जीता
एथलेटिक्सपुरुष हाई जंप क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप एतेजस्विनी शंकरपांचवां स्थान
एथलेटिक्समहिला 400 मीटर राउंड 1 हीट 1पूवम्मा राजूपांचवां स्थान
एथलेटिक्समहिला 400 मीटर राउंड 1 हीट 5हिमा दासफाइनल के लिए क्वालिफाइ
एथलेटिक्सपुरुष 400 मीटर सेमीफाइनल 3मोहम्मद अनसफाइनल के लिए क्वालिफाइ
एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट फाइनलतेजिंदर सिंहआठवां स्थान
एथलेटिक्समहिला 10,000 मीटर फाइनलएल सूर्या13वां स्थान
स्विमिंगपुरुष 200 मीटर बैकस्ट्रोक हीट 2श्रीहरी नटराज

 

छठा स्थान
स्विमिंगपुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल हीट 6वीरधवल खाडेछठा स्थान
बॉक्सिंग

 

पुरुष 52 किग्रा राउंड ऑफ 16गौरव सोलंकीजीते
बॉक्सिंग

 

पुरुष 60 किग्रा राउंड ऑफ 16मनीष कौशिकजीते
बैडमिंटनमिक्स्ड टीम इवेंट गोल्ड मेडल मैचभारत बनाम मलेशियागोल्ड मेडल जीता
वेटलिफ्टिंगपुरुष 105 किग्रा फाइनलपरदीप सिंहसिल्वर मेडल जीता
वेटलिफ्टिंगमहिला 90 किग्रा फाइनललालचानहिमीहारीं
वेटलिफ्टिंगमहिला +90 किग्रा फाइनलपूर्णिमा पांडेहारीं
वेटलिफ्टिंगपुरुष +105 किग्रा फाइनलगुरदीप सिंहहारे