view all

CWG 2018 : टेबल टेनिस पुरुष टीम मुकाबले में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

इसी के साथ 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में 9 गोल्ड मेडल हो गए हैं

FP Staff

भारतीय टेबल टेनिस पुरुष टीम ने टीम इवेंट में नाइजीरिया को 3-0 से हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. महिला टीम में भारत पहले ही गोल्ड मेडल जीत चुका है. इसी के साथ 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में नौ गोल्ड मेडल हो गए हैं.

टेबल टेनिस पुरुष टीम मिक्स्ड इवेंट के फाइनल में शुरुआती तीनों मैचों को जीत कर भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. इस मुकाबले के पहले मैच पुरुष सिंगल्स में भारत के शरत कमल विरोधी खिलाड़ी बोदे ओलजीद से पहला गेम 4-11 से हार गए थे. जिसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने लगातार तीन गेम जीत कर मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने 11-5,11-5,11-9 से बोदे को हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.


भारतीय टीम की ओर से दूसरा मैच जी साथियान ने खेला. उन्होंने भी शरत कमल की तरह ही धीमी शुरुआत की और पहला गेम नाइजीरियाई खिलाड़ी सेगुन से 10-12 से हार गए. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सेगुन को 11-3, 11-3, 11-4 से हरा कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई.

तीसरा मुकाबला पुरुष डबल्स का था, जिसमें भारत के हरमीत और साथियान ने बोदे और ओलजीद की जोड़ी को 11-8, 11-5, 11-3 से हरा कर तीसरा मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत ने पुरुष डबल्स मुकाबले में गोल्ड जीत कर भारत की झोली मे एक और मेडल डाल दिया.