view all

CWG 2018: आठवें दिन का खेल खत्म होने पर भारत तीसरे स्थान पर बरकरार, पढ़िए रिजल्ट

पढ़िए आठवें दिन का पूरा रिजल्ट

FP Staff

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा. भारत के पहलवानों ने रेसलिंग के पहले ही दिन दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल चार मेडल जीते. आठवें दिन के खत्म होने के बाद भारत कुल 29 मेडलों के साथ मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रहा. भारत की झोली में अब 14 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल हैं. पढ़िए आठवें दिन किस-किस प्रतिस्पर्धा में जीते भारतीय खिलाड़ी.


खेलस्पर्धाखिलाड़ीरिजल्ट
लॉन बॉलपुरुष फोर्स सेक्शन बी राउंड 5भारत बनाम नॉरफॉल्क आइलैंड25-7 से जीते
लॉन बॉलमहिला पेयर्स क्वार्टर फाइनलभारत बनाम मलेशिया17-11 हारे
टेबल टेनिसमहिला डबल्स राउंड ऑफ 16सुतीर्था मुखर्जी, पूजा एस3-1 से जीतीं
टेबल टेनिसमहिला डबल्स राउंड ऑफ 16मनिका बत्रा, मोउमा दास3-0 से जीतीं
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स ग्रुप 1मैत्रेयी सरकार3-0 से जीतीं
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स ग्रुप 2वैष्णवी सूतर3-0 से जीतीं
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16अचंत शरत, मोउमा दास3-0 से जीते
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16जी साथियान, मनिका बत्रा3-2 से जीते
टेबल टेनिसमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16सनिल सेट्टी, मधुरीका3-0 से जीते
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16मनिका बत्रा4-1 से जीतीं
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16मधुरिका4-2 से हारीं
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16मोउमा दास4-3 से जीतीं
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स राराउंड ऑफ 16हरमीत देसाई4-1 से जीते
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स राराउंड ऑफ 16अचंत शरत4-1 से जीते
टेबल टेनिसपुरुष डबल्स राराउंड ऑफ 16अचंत शरत, जी साथियान3-0 से जीते
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 16जी साथियान4-0 से जीते
टेबल टेनिसमहिला डबल्स क्वार्टरफाइनल 4मोउमा दास, मनिका बत्रा3-1 से जीतीं
टेबल टेनिसमहिला डबल्स क्वार्टरफाइनल 2सुतीर्था मुखर्जी, पूजा एस3-0 से जीतीं
टेबल टेनिसपुरुष डबल्स राराउंड ऑफ 16हरमीत देसाई, सनिल सेट्टी3-0 से जीते
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल 2मनिका बत्रा4-1 से जीते
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स क्वार्टफाइनल 3मोउमा दास4-1 से हारीं
एथलेटिक्समहिला हेप्टाथेलॉन 100 मी हर्डल्स हीट 1पूर्णिमा एचदूसरा स्थान
एथलेटिक्सपुरुष ट्रिपल जंप क्वालिफाइंग राउंड, ग्रुप एराकेश बाबूपांचवां स्थान
एथलेटिक्सपुरुष ट्रिपल जंप क्वालिफाइंग राउंड, ग्रुप बीअरपिंदर सिंहपहला स्थान
एथलेटिक्समहिला हेप्टाथेलॉन हाई जंपपूर्णिमा एचआठवां स्थान
एथलेटिक्समहिला हेप्टाथेलॉन शॉट पुटपूर्णिमा एचसातवां स्थान
एथलेटिक्समहिला लॉन्ग जंप फाइनलनीना, नयना जेम्स10वां और 12वां स्थान
एथलेटिक्समहिला डिस्कस थ्रोनवजीत, सीमा पुनियासीमा पुनिया ने सिल्वर मेडल जीता, नवजीत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
एथलेटिक्समहिला हेप्टाथेलॉन 200मी हीट 1पूर्णिमा एचतीसरा स्थान
बैडमिंटनपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 16किदांबी श्रीकांत2-0 से जीते
बैडमिंटनमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16सात्विक रंकीरेड्डी, अश्विनी पोनप्पा2-0 से जीते
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16पी वी सिंधु2-0 से जीते
बैडमिंटनमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16प्रणॉय चोपड़ा, एन सिक्की रेड्डी2-0 से जीते
बैडमिंटनपुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 16एच एस प्रणॉय2-0 से जीते
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16रुत्विका गड़े2-1 से जीतीं
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16सायना नेहवाल0-0
बैडमिंटनपुरुष डबल्स राउंड ऑफ 16सात्विक रंकीरेड्डी, चिराग सेट्टी2-0 से जीते
बैडमिंटनमहिला डबल्स राउंड ऑफ 16एन सिक्की रेड्डी, अश्विनी पोनप्पा2-0 से जीते
स्कवॉशपुरुष डबल्स राउंड ऑफ 16विक्रम मल्होत्रा, रमित टंडन2-0 से जीते
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16दिपिका पल्लीकल, सौरव2-1 से जीतें
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16जोशना चिनप्पा, हरिंदर संधू2-1 से जीते
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स क्वार्टरफाइनलदिपिका पल्लीकल, सौरव2-0 से जीते
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनलजोशना चिनप्पा, हरिंदर संधू2-0 से जीते
शूटिंग50 मीटर रायफल प्रॉन फाइनल्सअंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंततेजस्विनी सावंत ने सिल्वर मेडल जीता
शूटिंग25 मीटर फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन स्टेज 1नीरज कुमार, अनीषपहला स्थान और तीसरा स्थान
हॉकीमहिला सेमीफाइनलभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया1-0 से हारी
रेसलिंगमहिला फ्रीस्टाइल 53 किग्राबबीता कुमारीसिल्वर मेडल जीता
रेसलिंगपुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा 1/8 फाइनलराहुल अवारेगोल्ड मेडल जीता
रेसलिंगपुरुष फ्रीस्टाइल 74 किग्रा 1/8 फाइनलसुशील कुमारगोल्ड मेडल जीता
रेसलिंगमहिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा 1/4 फाइनलकिरणब्रॉन्ज मेडल जीता