view all

CWG 2018 : 1974 क्राइस्टचर्च में फिर बजा भारतीय पहलवानों का डंका

भारत को रेसलिंग के सभी वर्गों में मेडल मिला, चारों गोल्ड मेडल इसी खेल में मिले

FP Staff

कॉमनवेल्थ गेम्स का दसवां संस्करण 1974 में ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में आयोजित किया गया. इस बार 38 देशों के 1276 खिलाड़यों ने भाग लिया. क्राइस्टचर्च में भी भारत ने रेसलिंग में अपना दबदबा बनाए रखा. यहां भारत को रेसलिंग के सभी वर्गों में मेडल मिला और चारों गोल्ड मेडल कुश्ती में ही मिले. सुदेश कुमार को 52 किलोग्राम वर्ग में,प्रेमनाथ को 57 किलोग्राम वर्ग में, जगरूप सिंह को 68 किलोग्राम वर्ग में और रघुनाथ पवार को 74 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल मिला.

वहीं, शिवाजी चिंगले को 62 किलोग्राम वर्ग में, सतपाल को 82 किलोग्राम वर्ग में, नेत्रपाल को 90 किलोग्राम वर्ग में, दादू चौगुले को 100 किलोग्राम वर्ग में और 100 किलोग्राम से अधिक वर्ग में विश्वनाथ सिंह को सिल्वर मेडल हासिल हुआ. जबकि राधेश्याम को 48 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मिला.


मोहिंदर सिंह गिल ने बेहतर किया प्रदर्शन

इस बार पुरुषों की ट्रिपल जम्प में मोहिंदर सिंह गिल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. एडिनबरा में ब्रॉन्ज जीतने वाले गिल मात्र छह सेंटीमीटर से पीछे रह गए और गोल्ड मेडल उनके हाथ से निकल गया. वहीं पुरुष बॉक्सिंग के 51 किलोग्राम वर्ग में चंद्र नारायणन को सिल्वर मेडल मिला, जबकि 60 किलोग्राम वर्ग में मुनिस्वामी वेणु को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. वेटलिफ्टिंग के 52 किलोग्राम वर्ग में अनिल मंडल ने 200 किलोग्राम वजन उठाया और उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ, जबकि एस वेल्लीस्वामी ने 56 किलोग्राम वर्ग में 212.5 किलोग्राम वज़न उठाया और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा

भारत को साल 1970 की तुलना में तीन मेडल का फायदा तो हुआ, लेकिन फिर मेडल तालिका में वो छठे स्थान पर ही रह गया. भारत को कुल 15 मेडल हासिल हुए, जिनमें चार गोल्ड, आठ सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया को 29 गोल्ड के साथ कुल 82 मेडल मिले, जबकि इंग्लैंड को 28 गोल्ड के साथ कुल 80 मेडल मिले. कनाडा 25 गोल्ड के साथ 62 मेडल लेकर तीसरे स्थान पर रहा, तो मेजबान न्यूजीलैंड ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और छह गोल्ड के साथ कुल 25 मेडल जीते. पाकिस्तान को चार गोल्ड मिले और चारों रेसलिंग में.