view all

CWG 2018 : स्कॉटलैंड का क्लीन स्वीप कर बैडमिंटन मिक्स्ड टीम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचा भारत

श्रीलंका और पाकिस्तान को 5-0 से हराने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ भी भारत ने यही प्रदर्शन जारी रखा है

FP Staff

बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करते हुए स्कॉटलैंड को 5-0 से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन मिक्स्ड टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में भारतीय बैडमिंटन टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर है.  लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सायना नेहवाल ने महिला सिंगल्स मैच में जूली मैकफरसन को आसानी से 21-14, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. जिसके बाद दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स में कीरन मेरीलीस को 21-18, 21-2 से पराजित किया. इसके बाद भारत मिक्स्ड टीम इवेंट में स्कॉटलैंड से 2-0 से आगे हो गया.


जीत की लय को बरकरार रखते हुए एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने महिला डबल्स में जीत हासिल की, जिसके बाद सत्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी भारत को पुरुष डबल्स में जीत दिलाई. मिक्स्ड टीम इवेंट के आखिरी मैच में प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी ने मिक्स्ड डबल्स वर्ग में भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए एक और शानदार जीत दर्ज की.

श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, 'मैं जिस तरह से खेला, उससे खुश हूं. पहला सेट कठिन था और मुझे दूसरे गेम में भी इसी तरह की चुनौती की उम्मीद थी.'

खेलों में भारतीय टीम की फॉर्म के बारे में उन्होंने कहा, 'टीम बहुत ही अच्छा कर रही है. हमने काफी करीबी मैचों में जीत हासिल की. सायना ने भी बहुत अच्छी जीत दर्ज की. इन नतीजों से टीम का आगामी मैचों में आत्मविश्वास बढ़ेगा ही.'

मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत के जीतने के मौके के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित होकर नहीं कह सकता. मैं सचमुच जीतना चाहता हूं लेकिन मैंने खुद के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है.'