view all

Highlights CWG 2018, Day 9 : कुश्ती में बजरंग ने जीता गोल्ड, पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी

50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में अंजुम ने साथ सिल्वर पर निशाना, बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचे अमित

FP Staff
16:56 (IST)

भारत के एच एस  प्रणॉय ने पुरुष सिंगल क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्न को 31-21, 21-6 से मात दी 

16:51 (IST)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने से चूकी. भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 3-2 से मात दी 

16:30 (IST)

शुरुआती राउंड में अच्छे डिफेंस और आखिरी राउंड में अच्छे अटैक की बदौलत विकास ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है और इसी के साथ बाक्सिंग में भारत का गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.

16:28 (IST)

तीसरे राउंड में विकास विपक्षी खिलाड़ी पर हावी रहे और अपने पंचों की बारिश से स्टीवन को नीचे गिरा दिया. स्टीवन को स्टैडिंग काउंट​ मिला. विकास की ओर से आखिरी सेकंड में कुछ अच्छे पंच लगाए गए.

16:25 (IST)

दूसरे राउंड में विकास ने कुछ खुलकर खेलने का प्रयास किया, जिसमें कुछ हद तक सफल रहे. विपक्षी खिलाड़ी ने राउंड के आखिरी सेकंड्स में हुक लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इस राउंड में विकास में कुछ अंक बटोरे.

16:21 (IST)

पहले राउंड में विकास काफी डिफेंसिव दिखे, पूरे राउंड उन्होंने हाइ गार्ड रखा.हालांकि कुछ अटैक करने की कोशिश की, लेकिन स्टीवन ने बखूबी खुद को बचाया. विकास ने अपरकट लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी चूक गए.

16:15 (IST)

मैन्स 75 किग्रा के सेमीफाइनल में विकास कृष्णा के सामने है नार्थन आयरलैंड के स्टीवन डॉनली.

16:14 (IST)

मैन्स 69 किग्रा के सेमीफाइनल में भारत के मनोज कुमार को इंग्लैंड के पैट मोक्कोरमैक ने हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ मनोज को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा.

16:05 (IST)

वीमन डब्ल्स में भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा सिंगापुर के फेंग और मेंगयु की जोड़ी ने भारत की मौमा दास और मनिका बत्रा की जोड़ी को आसानी से 11-5, 11-4, 11-5 से हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

15:57 (IST)

भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम भी आसानी से गंवा दिया और सिंगापुर ने 11-4 से दूसरा गेम जीता और इसी के साथ भारतीय जोड़ी पर दबाव साफ तौर पर दिख रहा है.

15:50 (IST)

भारतीय जोड़ी अपनी लय में नजर नहीं आ रही है और पहले गेम में कई गलतियां कर बैठी. सिंगापुर ने आसानी से मौमा दास और मनिका की जोड़ी को पहले गेम में 11-5 से मात दे दी.

15:43 (IST)

गोल्ड मेडल के लिए मौमा दास और मनिका बत्रा की जोड़ी के सामने सिंगापुर की फेंग और मेंगयु की चुनौती है.

15:42 (IST)

मैन्स 56 किग्रा के सेमीफाइनल में हुसामुद्दीन मुहम्मद को इंग्लैंड के पीटर मैकग्रेल ने 5-0 से हरा दिया है और इसी के साथ उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा

15:39 (IST)

वीमन डबल्स के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत को मलेशिया के हाथों हार का सामन करना पड़ा. सुर्तिथा मुखर्जी और पूजा की जोड़ी को यो जिंग और कीन की जोड़ी ने 13-15, 7-11, 11-8, 7-11 से हराया.

15:28 (IST)LIVE CWG 2018, Hockey (men), Semifinal, IND vs NZ: पहले क्वार्टर में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे15:25 (IST)

पीवी सिंधु ने कनाडा की ब्रिटनी को 21-14, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

15:17 (IST)

ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए चल रहे वीमन डबल्स में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी और पूजा की जोड़ी मलेशियाई जोड़ी यो जिंग और कीन की जोड़ी से 13-15, 7-11 से पीछे चल रही है 

15:06 (IST)

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर दिया है। भारतीय जोड़ी ने न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कॉल  को 9-11,11-8, 11-10 से हराया.

15:00 (IST)

14:28 (IST)

मार्टिन ने 8 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है, एक बार फिर टेक डाउन करके मार्टिन ने कुल 12 अंक कर लिए और टेक्निकल सुपीरियरटी के आधार पर मार्टिन ने मुकाबला अपने नाम कर लिया और भारत के खाते में सिल्वर मेडल आया.

14:26 (IST)

मौसम और मार्टिन के बीच मुकाबला शुरू,  पहले राउंड में मार्टिन ने टेक डाउन किया और चार अंक हासिल कर लिए।  मौसम 1-4 से पिछड़ चुके है.

14:12 (IST)

मैन्स 97 फ्रीस्टाइल के फाइनल में भारत के मौसमय खत्री गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगे और उनके सामने होंगे साउथ अफ्रीका के माटिक एरामुस.

14:05 (IST)

शरत कमल और साथियान की जोड़ी में भारत के लिए गोल्ड  या सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है मैन्स डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने सिंगापुर के पेंग यू और पो शाओ की जोड़ी को 7-11, 11-5, 11-1,11-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

13:57 (IST)

भारत की दिव्या काकरन ने 68 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में बांग्लादेश की शिरीन सुल्ताना को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है.

13:44 (IST)

मिक्सड क्वार्टरफाइनल में प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मलेशिया के पेंग सून चेन और लूई जिंग गोह की जोड़ी ने 17-21, 12-21 से हरा दिया और इसी के साथ मेडल जीतने का उनका सपना भी तोड़ दिया.

13:39 (IST)

दूसरे राउंड के शुरुआत में पूजा को हल्की सी पकड़ मिली थी, लेकिन ओडुनायो ने जल्द ही खुद को संभाला और स्टेडिंग पोजीशन में आ गई. और यहां अंतिम सेकंड में पूजा ने चार अंक हासिल किया और अंतर को कम किया, लेकिन ओडुनायों के 7 अंक तक नहीं पहुंच पाई और इसी के साथ पूजा को सिल्वर से संतोष करना पड़ेगा.

13:34 (IST)

पहला राउंड खत्म और इस राउंड में ओडुनायो पूरी तरह से पूजा पर हावी रही, पूजा को कोई बड़ा दांव खेलने की जरूरत है.

13:33 (IST)

ओडूनायो ने पूजा को दो बार पटचानली दी और अंक हासिल किए और इसी के साथ ओडूनायो ने 5 अंको की बढ़त हासिल कर ली है.

13:30 (IST)

बजरंग के बाद भारत की पूजा के कंधों पर भारत को गोल्ड दिलाने की जिम्मेदारी है. वीमन फ्रीस्टाइल के 57 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल के लिए उनका सामना नाइजीरिया की ओडूनाया के साथ शुरू हो चुका है.

13:23 (IST)

और यहां बजरंग ने मैन्स फ्री स्टाइल 65 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में 10-0 की बढ़त हासिल कर ली है और टेक्निकल सुपीरियरटी के आधार पर मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया.

अपडेट-9- भारत के सतीश कुमार ने 91+ किलो के भार वर्ग में भारत को ब्रॉन्ड मेडल जिताया. ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने कैडी एग्नेस को मात दी 

अपडेट 8- भारतीय पुरुष हॉकी टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने से चूकी. भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 3-2 से मात दी 


अपडेट7. वीमन डब्ल्स में भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा सिंगापुर के फेंग और मेंगयु की जोड़ी ने भारत की मौमा दास और मनिका बत्रा की जोड़ी को आसानी से 11-5, 11-4, 11-5 से हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

अपडेट6. पहला राउंड खत्म और इस राउंड में ओडुनायो पूरी तरह से पूजा पर हावी रही, पूजा को कोई बड़ा दांव खेलने की जरूरत है. दूसरे राउंड के शुरुआत में पूजा को हल्की सी पकड़ मिली थी, लेकिन ओडुनायो ने जल्द ही खुद को संभाला और स्टेडिंग पोजीशन में आ गई. और यहां अंतिम सेकंड में पूजा ने चार अंक हासिल किया और अंतर को कम किया, लेकिन ओडुनायों के 7 अंक तक नहीं पहुंच पाई और इसी के साथ पूजा को सिल्वर से संतोष करना पड़ेगा.

अपडेट 5- बजरंग ने मैन्स फ्री स्टाइल 65 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में 10-0 की बढ़त हासिल कर ली है और टेक्निकल सुपीरियरटी के आधार पर मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया.

अपडेट 4- भारत के शूटर अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 पॉइंट्स हासिल करके गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. यह भारत का 16वां गोल्ड मेडल है.

अपडेट 3- भारत की तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर रायफलथ्री पोजिशन में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 457.9 पॉइंट्स हासिल किए . भारत का यह 15 वां गोल्ड मेडल है. अंजुम मोदगिल ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. इस इवेंट के गोल्ड और सिल्वर भारत को हासिल हुए हैं.

अपडेट 2 : पुरुषों की 65 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के बजरंग का मुकाबला नाइजीरिया के रेसलर से चल रहा है. बजरंग पहले पीरियड में 6-0 से आगे हैं. दूसरे पीरियड में  बजरंग ने 10-0 की बढ़त हासिल कर ली और उन्हें टेक्निकल सुपीरियरटी के आदार पर जीत मिली . वह अब सेमीफाइनल मं पहुंच गए हैं लिहाजा भारत का एक मेडल पक्का हो गया है.

अपडेट 1 : पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के हरमीत देसाई और सानिल शंकर की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 11-9,10-12,12-10, 11-8 से मात देकर अंतिम चार में जगदह बनाई है.

कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भारत ने कुल सात मेडल जीते जिनमें दो गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं. इसी शानदार प्रदर्शन के कारण भारत 29 मेडलों के साथ मेडल टैली पर तीसरे स्थान पर बरकरार है. अब भारत नौवें दिन के खेलों में प्रवेश करेगा जहां पहले ही बॉक्सिंग में कई मेडल इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी इन के रंगों को बदलने के प्रयास में उतरेंगे.

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा. भारत के पहलवानों ने रेसलिंग के पहले ही दिन दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल चार मेडल जीते. आठवें दिन के खत्म होने के बाद भारत कुल 29 मेडलों के साथ मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रहा. भारत की झोली में अब 14 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल हैं. पढ़िए आठवें दिन किस-किस प्रतिस्पर्धा में जीते भारतीय खिलाड़ी.