view all

LIVE CWG 2018, Day 9 : बॉक्सिंग में विकास में भारत को दिलाया 25वां गोल्ड, सतीश को सिल्वर

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने भारत को पहली बार महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल दिलवाया

FP Staff
17:45 (IST)

भारतीय मिक्स्ड डबल्स टीम सात्विक रंकी रड्डी और अश्विनी पोनापा ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशियाई जोड़ी से 19-21,19-21 से हारी.  

17:13 (IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन का समापन भारत का सिल्वर मेडल के साथ हुआ.  मैन्स 91 किग्रा में फाइनल बाउट में उतरे सतीश को इंग्लैंड  के फ्रेजर क्लार्क ने मात देते हुए उनका गोल्ड जीतने का सपना भी तोड़ दिया.

17:01 (IST)

इंग्लैंड के पॉल और लियाम की जोड़ी ने भारत के शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को 11-5, 10-12, 9-11, 11-6, 11-8 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है, वहीं भारतीय जोड़ी को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

16:52 (IST)

इंग्लिश जोड़ी ने 11-6 से चौथा गेम जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है.

16:47 (IST)

भारतीय मिक्स्ड डबल्स टीम सात्विक रंकी रड्डी और अश्विनी पोनापा ब्रॉन्ज मेडल के लिए मलेशियाई जोड़ी से भिड़ रही है

16:46 (IST)

भारतीय जोड़ी ने 11-9 से तीसरा गेम जीत लिया है और इसी के साथ टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.

16:44 (IST)

91 किग्रा के गोल्ड मेडल के लिए सतीश कुमार और इंग्लैंड के फेजर आमने सामने हैं.

16:37 (IST)

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में एचएस प्रणॉय को इंग्लैंड के राजीव ने 21-17, 23-25, 9-21 से हराया.

16:34 (IST)

दूसरा गेम को जीतने में भारतीय जोड़ी को काफी पसीना बहना पड़ा, एक बार गेम इंग्लिंश जोड़ी के हाथों दिख रहा है. इंग्लिश जोड़ी को गेम पॉइन्ट की जरूरत थी, वही भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए गेम को अपने नाम किया.

16:24 (IST)

भारतीय जोड़ी ने आसानी से 11-5 से पहला गेम गंवा दिया.

16:22 (IST)

मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल के लिए शरथ कमल और साथियान की जोड़ी का सामना इंग्लैंड के ड्रिंकहेल पॉल और जिंग गोह की जोड़ी से है.

16:19 (IST)

एचएस प्रणॉय को दूसरे गेम में इंग्लैंड के राजीव से कड़ी चुनौती मिली। दूसरे गेम को इंग्लिश खिलाड़ी ने 25-23 से जीता.

16:13 (IST)

और यहां रैफरी ने ​रेड कॉर्नर का हाथ उठाया यानी विकास ने भारत को एक और गोल्ड दिलवा दिया है.

16:11 (IST)

तीसरे राउंड में विकास ने अपर कट लगाने की कोशिश रहे, लेकिन नाकाम रहे. डिफेंस के साथ विकास अटैक कर रहे हैं, लेकिन इस राउंड में विल्फ्रेड भी  काफी आक्रामक दिख रहे हैं. विल्फ्रेड ने हुक लगाने की कोशिश, जिससे विकास ने खुद को अच्छे तरीके से बचाया

16:08 (IST)

हरमीत देसाई और शंकर शेट्टी की जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है.

16:06 (IST)

दूसरे राउंड की शुरुआत में विल्फ्रेड विकास को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन असफल रहे. हालांकि करीब डेढ़ मिनट का खेल निकलने के बाद विल्फ्रेड ने अच्छा जैब लगाया, दूसरे राउंड की शुरुआत में विकास से हाइ गार्ड से खुद को विल्फ्रेड के अटैक से अच्छा डिफेंस किया.

16:03 (IST)

पहले राउंड में विकास लो गार्ड के साथ बेहतर अटैक किए. इस राउंड में तो उन्होंने अपने जोरदार पंचों से जजों को प्रभावित किया ही होगा. हालांकि विल्फ्रेड ने उनके कुछ प्रहर को अच्छे तरीके से ब्लॉक भी किया, लेकिन पहले राउंड में विकास उन पर हावी रहे.

15:52 (IST)

एचएस प्रणॉय ने 21 मिनट में पहला गेम जीत लिया है प्रणॉय ने इंग्लैंड के राजीव को 21-17 से हराया.

15:51 (IST)

मैन्स 75 किग्रा वर्ग में भारत को गोल्ड दिलाने की जिम्मेदरी विकास कृष्णा पर है. विकास के सामने कैमरून के विल्फ्रेड की चुनौती है.

15:49 (IST)

भारतीय जोड़ी ने आसानी से पहला गेम जीत लिया है हरमीत देसाई और शंकर शेट्टी ने 11-5 से पहला गेम जीता.

15:38 (IST)

ब्रॉन्ज मेडल के लिए हरमीत देसाई और शंकर शेट्टी की जोड़ी के सामने सिंगापुर के पेंग यू और पाओ शाओ की जोड़ी की चुनौती है.

15:13 (IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनिका बत्रा पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है.

15:08 (IST)

भारतीय जोड़ी पहला गेम गंवा चुकी है, दूसरे गेम में आॅस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय टीम ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन बाजी आॅस्ट्रेलियाई टीम ने मार ली. भारत को सिल्वर में संतोष करना पड़ेगा.

15:04 (IST)

बढ़त लेने के बाद मनिका ने भी काफी गलतियां की, जिस वजह से स्कोर 7-7 की बराबरी पर आ गया था हालांकि ने मनिका ने उसके बाद कोई गलती न करते हुए लगातर अंक बटोरे और 4-0 से मुकाबला जीतते हुए भारत को गोल्ड दिलवाया.

14:56 (IST)

मनिका विपक्षी खिलाड़ी पर दवाब में हाफी हद तक सफल हो गई है चौथे गेम में मनिका ने 3-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

14:55 (IST)

तीसरे गेम में सिंगापुर की खिलाड़ी मेंग्यु ने काफी गलतियां की, जिसका फायदा मनिका ने उठाया. मनिका ने गेम के शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा तीसरे गेम को मनिका ने आसानी से 11-2 से जीत लिया.

14:50 (IST)

पहले गेम में एक समय भारतीय जोड़ी ने बढ़त ने स्कोर को बराबर करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और बढ़त लेकर 11-8 से पहला गेम जीत लिया. 

14:48 (IST)

दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. विपक्षियों खिलाड़ी की गलतियों का फायदा मनिका ने बखूबी उठाया अरै 11-6 से दूसरा गेम जीता.

14:40 (IST)

पहले गेम के शरुआत में पिछड़ने के बाद मनिका ने स्कोर 7-7 से बराबर किया और उसके बाद बढ़त बनानी शुरु की. मनिका ने 11-7 से पहला गेम जीता.

14:38 (IST)LIVE CWG Hockey (men), IND vs ENG, BRONZE MEDAL: भारत की नजर अब ब्रॉन्ज पर

अपडेट 10. कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन का समापन भारत का सिल्वर मेडल के साथ हुआ.  मैन्स 91 किग्रा में फाइनल बाउट में उतरे सतीश को इंग्लैंड  के फ्रेजर क्लार्क ने मात देते हुए उनका गोल्ड जीतने का सपना भी तोड़ दिया.

इंग्लैंड के पॉल और लियाम की जोड़ी ने भारत के शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को 11-5, 10-12, 9-11, 11-6, 11-8 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है, वहीं भारतीय जोड़ी को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.


ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में एचएस प्रणॉय को इंग्लैंड के राजीव ने 21-17, 23-25, 9-21 से हराया.

अपडेट 9. टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने सिंगापुर की मेंग्यु को 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से हराकर गोल्ड मेडल जीता, वहीं स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी को आॅस्ट्रेलियाई जोड़ी ने हरा दिया.

अपडेट 8- भारत को एक और गोल्ड मिला है. जेवलिन थ्रो में नीरज चौपड़ा ने 86.47 मीटर थ्रो करके यह गोल्ड मेडल हासिल किया है. आज के दिन यह भारत का 5वां गोल्ड है. अब भारत के कुल 21 गोल्ड मेडल हो गए हैं.

अपडेट 7- भारत का एक और गोल्ड मेडल पक्का हो गया है. महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 21-8,21-8 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत की सायना नेहवाल पहले ही फाइनल में जगह बना ली है. यह हाइ वोल्टेज फाइनल कल खेला जाएगा. दोनों में से कोई भी जीते गोल्ड तो भारत को ही मिलेगा. पुरुषों के सिंगल्स सेमीफाइनल में भारत के एचएस प्रणॉय मलेशिया के ली चोंग वी ने 16-21,21-19,14-21 से हार गए हैं. ली चोंग वी को फाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत चुनौती  देंगे.

अपडेट 6: भारत की सायना नेहवाल महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. सायना ने सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 21-14,21-17 से मात देकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

अपडेट 5- भारत को शूटिंग में एक और गोल्ड मेडल मिल गया है. संजीव राजपूत ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में 454.5 पॉइंट्स का रिकॉर्ड बनाते हुए भारत को 19वां गोल्ड मेडल दिया दिया है.

अपडेट 4- और यहां मैरीकॉम ने इतिहास ने रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. मैरी कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली  पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है.

अपडेट 3- भारत के सात्विकऔर चिराग शेट्टी की जोड़ी बैडमिंटन स्पर्धा की मेंस डबल्स कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई है.सात्विक और चिराग ने श्रीलंका के सचिन डायर और बुवानेका जी को 30 मिनट में 21 - 18, 21 - 10 से हराया.

अपडेट 2- भारत की मनिका बत्रा ने सेमीफाइनल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली है. मनिका ने बेहद रोमांचक मुकाबले में सिंगापुर की फेंग तिनावेई को 12-10,5-11,11-8,5-11,5-11,11-9,13-11 से मात देकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

अपडेट 1- भारतीय टीम यह ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 0-6 से हार गई है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की टीम ने इस मैच से पहले तक बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद निराश किया. निश्चित रूप से इस हार के बाद टीम का मनोबल भी काफी टूट गया हो

कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल जीतने के लिहाज से देखा जाए तो इन खेलों का नौवां दिन भारत के लिए बेहद खास रहा. इन खेलों के नौवें दिन भारत की झोली में कुल 11 मेडल आए, जिनमें तीन गोल्ड, चार सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसी के साथ भारत ने कुल 42 मेडल के साथ मेडल टैली में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. भारत के खाते में अभी 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने नौवें दिन तीन गोल्ड, चार सिल्वर और चार ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल जीते साथ ही कई खेलों के फाइनल्स में भी अपनी जगह पक्की की. इसी के साथ भारत की झोली में अब कुल 42 मेडल हो गए हैं. इसी के साथ मेडल टैली पर तीसरे स्थान पर बरकरार भारतीय एथलीट दसवें दिन मेडल्स का अर्धशतक पूरा करने प्रतिस्पर्धाओं में उतरेंगे.