view all

CWG 2018, Badminton : भारतीय शटलर्स ने पहले दिन को किया 'क्लीन स्वीप'

श्रीलंका को मिक्स्ड टीम इवेंट में आसानी से हराने वाले भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान को भी 5-0 से हराया

FP Staff

भारतीय शटलर कॉमनवेल्थ के पहले दिन पूरी तरह हावी दिखाई दिए. भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट के लीग के अपने पहले दोनों मैचों में 5-0 से जीत हासिल की. भारत ने सुबह पहले श्रीलंका को मात दी पाकिस्तान को हराया.

भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया


श्रीलंका को 5-0 से हराने वाले भारतीय खिलाड़ियों के सामने श्रीलंकाई खिलाड़ी कोई खास चुनौती नहीं खड़ी कर सके. बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल ने श्रीलंका की मधुशिका दिलरुक्शी को महिला सिंगल्स मैच में बड़ी आसानी से 21-8, और 21-4 से हरा दिया. सायना ने दूसरा गेम महज 10 मिनट में ही निपटा दिया था. वहीं पुरुष सिंगल्स मुकाबले में भारत के किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के निकुला करुणारत्ने को 21-16, 21-10 से हराया.

मिक्स्ड टीम इवेंट के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत के प्रणव चोपड़ा और रुतविका गडे की जोड़ी ने श्रीलंका के सचिन दियास और थिलिनि प्रामोडिका को 21-15, 19-21, और 22-20 से हराकर यह मैच भी भारत के नाम कर दिया.

भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स मैच में करुणारत्ने और वुवेंका गूनथिलेका को 21-17, 21-14 से हराया. तो महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने श्रीलंकाई खिलाड़ी थिलिनि और काविडी सिरिमानागे को 21-12, 21-14 से हरा कर यह मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी ने तो पहला गेम जीतने में महज 17 मिनट लिए और दूसरा गेम भी महज 15 मिनटों में जीत लिया.

पाकिस्तान को भी दी मात 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से पहले मैच में मिक्स्ड डबल्स जोड़ी सात्विक रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान और पालवशा बाशिर को 25 मिनच चले मैच में 21-10, 21-13 से हराया. पुरुण सिंगल्स में श्रीकांत ने मुराद अली को 21-16,22-20 से मात दी. महिला सिंगल्स में दिग्ग सायना नेहवाल के सामने महरूर शहजाद को 21-7,21-11 से हराया. इसके बाद प्रणव चोपड़ा और चिराग शेट्टी ने पुरुष डबल्स में जीत हासिल की. आखिरी मुकाबले में भारत की अश्विनी पोनापा और आर गड़े ने पाक्सितान की जोड़ी को मात दी और मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया. भारत अपना आखिरी लीग स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेलेंगे.