view all

CWG 2018: पांचवां दिन रहा सुनहरा, कैसा होगा छठा दिन, पढ़िए पूरा शेड्यूल

पढ़िए छठे दिन का शेड्यूल

FP Staff

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवां दिन भारत के लिए सुनहरा दिन रहा. पांचवें दिन भारत ने कुल सात मेडल अपने नाम किए जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वैसे तो सोमवार का दिन भारत के लिए मेडल्स के हिसाब से सबसे खास दिन रहा, लेकिन इसी दिन भारत को कुल आठ मेडल दिलाने वाले खेल वेटलिफ्टिंग की सभी स्पर्धाएं भी खत्म हो गई. ऐसे में अब नए खेलों पर मेडल की आस होगी. पढ़िए छठे दिन कौन-कौन से मुकाबलों में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी, और किस खेल में मेडल पर रहेंगी निगाहें.

छठें दिन का शेड्यूल


खेलस्पर्धाखिलाड़ीसमय
शूटिंगपुरुष 50 मीटर एयर रायफल प्रोन क्वालिफिकेशनगगन नारंग, चैन सिंह04:30
शूटिंगमहिला 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशनअनु सिंह, हिना सिद्धू04:30

 

लॉन बॉल्सपुरुष सिंगल्स सेक्शन ए राउंड 3कृष्णा04:30
लॉन बॉल्समहिला पेयर्स सेक्शन ए राउंड 2भारत बनाम जर्सी

 

05:00
लॉन बॉल्सपुरुष सिंगल्स सेक्शन ए राउंड 4कृष्णा07:30
लॉन बॉल्समहिला पेयर्स सेक्शन ए राउंड 3भारत बनाम नॉदर्न आयरलैंड07:30
लॉन बॉल्समहिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड 3भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया11:30
लॉन बॉल्सपुरुष फोर्स सेक्शन बी राउंड 2भारत बनाम बोत्सवाना14:30

 

हॉकीपुरुष पूल बीभारत बनाम मलेशिया05:00

 

हॉकीमहिला पूल एभारत बनाम साउथ अफ्रीका

 

15:00
स्कवॉशमहिला डबल्स पूल सीजोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल06:30
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स पूल ईदीपिका पल्लीकल, सौरव08:45
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स पूल ईदीपिका पल्लीकल, सौरव14:15
स्कवॉशमिक्स्ड डबल्स पूल एचजोशना चिनप्पा, हरिंदर संधू15:45
स्विमिंग

 

महिला एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल हीट 1वैष्णवी06:35
एथलेटिक्स

 

पुरुष 400 मीटर हर्डल्स राउंड 1 हीट 1डी अय्यासामी

 

06:45
एथलेटिक्समहिला 400 मीटर सेमीफाइनल 1हिमा दास16:46
बैडमिंटन

 

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 64भारतीय टीम08:35

 

टेबल टेनिस

 

महिला सिंगल्स ग्रुप 2वी सूतर09:00
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स ग्रुप 1मैत्रेयी सरकार

 

16:30
बॉक्सिंग

 

पुरुष 46-49 किग्रा क्वार्टरफाइनल 4

 

अमित09:17
बॉक्सिंगपुरुष 91 किग्रा क्वार्टरफाइनल 1नमन तंवर10:32
बॉक्सिंगपुरुष 56 किग्रा क्वार्टरफाइनल 4हुसैमुद्दीन मोहम्मद14:47
बॉक्सिंगपुरुष 69 किग्रा क्वार्टरफाइनल 3मनोज कुमार15:32
बॉक्सिंगपुरुष 91 किग्रा क्वार्टरफाइनल 2सतीश कुमार16:17