view all

CWG 2018: मंगलवार का दिन हॉकी के लिए अहम, जानिए कब कहां कैसे देख सकते हैं मैच

भारतीय पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को मलेशिया से भिड़ेगी तो वहीं महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा

FP Staff

मेडल की प्रबल दावेदार होने के बावजूद अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में निचली रैंकिंग वाली मलेशियाई टीम के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य गलतियों से सबक लेकर धमाकेदार जीत दर्ज करने का होगा. पिछले दो खेलों की सिल्वर मेडल विजेता भारतीय टीम को पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने आखिरी सात सेकंड में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन इतना लचर था कि कोच शोर्ड मारिन ने यहां तक कह डाला कि उन्हें लग रहा था कि कोई और टीम यह मैच खेल रही थी. ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि वह प्रदर्शन में सुधान करना चाहेगी.

भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.पिछले दो कॉमनवेल्थ गेम्स में पांचवें स्थान पर रही भारतीय टीम अब अंकतालिका में इंग्लैंड से पीछे दूसरे स्थान पर आई गई है और उसका सेमीफाइनल में प्रवेश तय लग रहा है. भारत ने अपने तीन मैचों में अभी दो जीत हासिल की. वेल्स से पहला मैच हारने के बाद मलेशिया पर जीत दर्ज की थी और इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर ली है. कमजोर टीम वेल्स से हारकर अपने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान का आगाज करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को अपने तीसरे मैच में ओलिंपिक चैंपियन इंग्लैंड को हराकर पदक अपनी मजबूत दावेदरी पेश कर दी. शुरुआत में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए पूल ए के तीसरे मैच में ओलंपिक चैम्पियन को 2 -1 से हरा दिया.


लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

इसका सीधा प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 पर किया जाएगा.सोनी लिव डॉट कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.