view all

चार साल बाद मैदान पर उतरे श्रीसंत, गुलाबों से हुआ स्वागत

केरल हाईकोर्ट के बैन हटाने के बाद प्रदर्शनी मैच खेलने मैदान पर उतरे श्रीसंत

FP Staff

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग मामले से बरी होने के बाद मैदान पर वापसी की. चार साल के बाद मैदान पर वापसी करने वाले श्रीसंत ने एक प्रदर्शनी मैच खेला.

दर्शकों ने श्रीसंत का जोरदार स्वागत किया. यहीं नहीं, दोनों टीमों के सदस्यों ने गुलाब देकर श्रीसंत के मैदान में उतरने का स्वागत किया. केरल हाईकोर्ट ने सात अगस्त को श्रीसंत को बड़ी राहत देते हुए उनपर लगे प्रतिबंध हटा दिए थे.


बीसीसाई से प्रतिबंध हटाने का आग्रह करते हुए पिछले साल श्रीसंत ने बोर्ड को एक पत्र लिखा था. इसकी प्रतिक्रिया में बीसीसीआई ने कहा था कि बोर्ड अनुशासन बनाए रखने को लेकर बेहत सतर्क है और बोर्ड को अब तक ऐसा कुछ नहीं दिखा है, जिससे श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के फैसले को वापस लिया जा सके.

श्रीसंत ने मंगलवार को प्रदर्शनी मैच खेलने उतरी प्लेबैक सिंगर्स-इलेवन का नेतृत्व किया. उन्होंने प्रोड्यूर्स इलेवन के खिलाफ मैच खेला. इस मैच में श्रीसंत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और अच्छी बल्लेबाजी की. श्रीसंत इस प्रदर्शनी मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुए और उन्होंने तिरंगा भी लहराया.

तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं मैदान पर वापसी करके बहुत खुश हूं. मैं अब नई शुरुआत करूंगा. यहां से तिरुवनंतपुरम जाउंगा और उसके बाद आगे बढूंगा. इसके बाद भारतीय टीम में वापसी करने का पूरा प्रयास करूंगा. बीसीसीआई से लगे प्रतिबंध के बाद श्रीसंत को किसी भी क्रिकेट के मैदान पर प्रवेश की अनुमति नहीं थी. यहां तक कि वह टीम के प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा नहीं ले सके थे.'