view all

CWG 2018: बैडमिंटन डबल्स में इन खिलाड़ियों पर होगा देश का दारोमदार

भारत की ओर से मिक्स्ड डबल्स में एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी उतरेंगे, वहीं महिला डबल्स में अश्विनी के साथ उतरेंगी सिक्की

FP Staff

भारतीय बैडमिंटन में डबल्स में भारतीय टीम की ओर से सिक्की रेड्डी,  अश्विनी पोनप्पा और प्रणव जेरी चोपड़ा चुनौती पेश करेंगे. एन सिक्की रेड्डी और जेरी चोपड़ा मिक्स्ड डबल्स में उतरेंगे, वहीं अश्विनी पोनप्पा  और सिक्की रेड्डी महिला डबल्स में चुनौती पेश करेंगी.

एन सिक्की रेड्डी


भारतीय डबल्स खिलाड़ियों के बड़े नामों में से  है एन सिक्की रेड्डी. लंबे समय से भारतीय डबल्स कैटेगरी में उन्होंने देश को उन पर मेडल लाने का भरोसा करने के लिए कई कारण हैं. साल 2017 में उन्होंने मिक्सड डबल्स के साथी प्रणव जेरी चोपड़ा के साथ सैयद मोदी ग्रां प्री का खिताब जीता था. इसके अलावा साल 2016 में उन्होंने ब्रासिल ओपन, रशिया ओपन और स्कॉटिश ओपन का भी खिताब जीता था. महिला डबल्स में वह पूर्व गोल्ड मेडल विजेता  अश्विनी पोनप्पा के साथ कोर्ट पर उतरेंगी. दोनों ने साल 2016 में साथ खेलने का फैसला किया और इसके बाद सैयद मोदी ग्रां प्री का महिला डबल्स का खिताब जीता. सिक्की रेड्डी पर जरूर उम्मीदों का भार होगा, लेकिन उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन से जीत की उम्मीद लगाई जा सकती है.

अश्विनी पोनप्पा 

अश्विनी ने जिस वक्त ज्वाला गट्टा के साथ महिला डबल्स की जोड़ी बनाई थी उस वक्त उन्हें अंतरारष्ट्रीय स्तर का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं था. फिर भी धीरे-धीरे उन्होंने इस स्पर्धा में अपना नाम बड़ा किया. 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में ज्वाला के साथ उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. ज्वाला के साथ उनकी एक सफल साझेदारी है क्योंकि इस जोड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज सहित अंतरराष्ट्रीय इवेंट में कई मेडल जीते थे. एक बार फिर देश को इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी.