view all

CWG 2018: इन नौ खिलाड़ियों पर होगी टेबल टेनिस में मेडल लाने की जिम्मेदारी, जानिए पूरा शेड्यूल

पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में महज एक मेडल जीतने वाली भारतीय टेबल टेनिस टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से गोल्ड कोस्ट पहुंची है

FP Staff

पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में महज एक मेडल जीतने वाली भारतीय टेबल टेनिस टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से गोल्ड कोस्ट पहुंची है. अनुभवी और कॉमनवेल्थ खेलों में तीन मेडल जीतने वाले अंचित शरत कमल के भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. पुरुष दस्ते में अचंत शरत कमल के साथ  जी. साथियान, ए. अमालराज और हरमीत देसाई हैं. तो महिला वर्ग में भारत की ओर से मणिका बत्रा, मौउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहस्त्रबुद्धे और सुतिर्था मुखर्जी इस खेल में हिस्सा ले रहीं हैं. आईए जानते हैं कब कौन सा मुकाबला खेला जाएगा.


तारीखसमयस्पर्धा
5 अप्रैल 201804:00पुरुष टीम ग्रुप स्टेज
महिला टीम ग्रुप स्टेज
6 अप्रैल 201804:00टीम ग्रुप स्टेज
6 अप्रैल 201810:30महिला नॉकआउट स्टेज
7 अप्रैल 201804:00पुरुष टीम नॉकआउट स्टेज
7 अप्रैल 201810:30पुरुष और महिला टीम क्वार्टर फाइनल
8 अप्रैल 201804:00पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल
8 अप्रैल 201804:00महिला टीम सेमी फाइनल
8 अप्रैल 201810:30महिला टीम गोल्ड और बॉन्ज मेडल मुकाबले
9 अप्रैल 201804:00पुरुष टीम सेमी फाइनल
9 अप्रैल 201810:30पुरुष टीम गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले
10 अप्रैल 201804:00पुरुष और महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज
11 अप्रैल 201804:00पुरुष, महिला और मिक्स डबल्स नॉकआउट स्टेज
11 अप्रैल 201804:00पुरुष और महिला डबल्स और सिंगल्स नॉकआउट स्टेज
12 अप्रैल 201804:00महिला डबल्स और सिंगल्स नॉकआउट स्टेज
12 अप्रैल 201804:00मिक्स डबल्स नॉकआउट स्टेज
12 अप्रैल 201811:00पुरुष डबल्स और सिंगल्स नॉकआउट स्टेज
12 अप्रैल 201811:00महिला सिंगल्स नॉकआउट स्टेज
12 अप्रैल 201811:00महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल
 

13 अप्रैल 2018

04:00पुरुष सिंगल्स नॉकआउट स्टेज
 

13 अप्रैल 2018

04:00पुरुष और मिक्स डबल्स क्वार्टर फाइनल
 

13 अप्रैल 2018

04:00महिला और पुरुष सिंगल्स सेमी फाइनल
 

13 अप्रैल 2018

04:00महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल
13 अप्रैल 201811:00पुरुष और महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
13 अप्रैल 201811:00महिला डबल्स गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले
14 अप्रैल 201804:00पुरुष डबल्स सेमी फाइनल
14 अप्रैल 201804:00महिला सिंगल्स फाइनल
14 अप्रैल 201811:00पुरुष सिंगल्स सेमी फाइनल
14 अप्रैल 201811:00पुरुष डबल्स गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले
14 अप्रैल 201811:00महिला सिंगल्स गोल्ड और ब्रॉन्ड मेडल मुकाबले
15 अप्रैल 201804:00मिक्स डबल्स सेमी फाइनल
15 अप्रैल 201804:00पुरुष सिंगल्स गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले
15 अप्रैल 201804:00मिक्स डबल्स गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले