view all

कॉमनवेल्थ गेम्स की कामयाबी में सरकार को दिखी ओलिंपिक मेडल का आस, टॉप्स में शामिल हुए ये नए एथलीट्स

य़ुवा शूटर मनु भाकर, अनीश और मेहुली घोष हुए खेल मंत्रालय की योजना में शामिल

FP Staff

कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देश के युवा एथलीट्स को खेल मंत्रालय ने अब अपनी टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम यानी टॉप्स में शामिल कर लिया है. इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से ट्रेनिंग के लिए सीधी आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अचूक निशानों से सबको चौंका कर गोल्ड मेडल हासिल करने वाली 16 साल की शूटर मनु भाकर और 15 साल के अनीश अब टॉप्स में शामिल हो गए हैं. इन गोनों के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली 17 साल की शूटर मेहुली घोष, ओमप्रकाश मिथरवाल और शाहजर रिजवी को भी टॉप्स में शामिल कर लिया गया है.


10 मीटर एयर पिस्टल में मैक्सिको वर्ल्डकप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले रिजवी ने साउथ कोरिया में चल रहे वर्ल्डकप में भी सिल्वर मेडल हासिल किया है.

शूटर्स के अलावा दो बॉक्सर्स को भी कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. 52 किलोग्राम की कैटोगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले गौरव सोलंकी और 56 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हुसामुद्दीन मोहम्मद भी अब टॉप्स में शामिल हो गए हैं.

इस योजना के तहत एथलीट्स को सरकार की सहायता के अलावा 50,000 रुपए प्रति माह का पॉकेट मनी भी दिया जाता है.