view all

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: चैंपियन्स के खिलाफ वेल्स उतारेगा अपनी इस 'वंडरकिड' को

एना हर्सी अभी सिर्फ 11 साल की है और इतनी कम उम्र में वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं

FP Staff

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए वेल्स ने अपने दल की घोषणा कर दी है और इस दल में एक नाम ने न सिर्फ वेल्स के लोगों को हैरान कर दिया है, बल्कि विश्व के सभी खिलाड़ियों को चौंका भी दिया है. ये है 11 साल की एना हर्सी, जिसे कॉमनवेल्थ के लिए टेबल टेनिस टीम में शामिल किया गया है.

पिछली साल 10 साल की उम्र में एना वेल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बनी थी. एना को यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए वेल्स की सीनियर टीम में जगह दी गई थी।


पांच साल की उम्र में ही इस गेम में आने वाली एना ने बीबीसी वेल्स के साथ बातचीत ने बताया कि वे जानती हैं कि उनकी उम्र अभी बहुत है और उनके पास कई मौके भी होंगे।

एना ने कहा कि ये बहुत ही अच्छी बात है कि वे जा रही है, लेकिन वे कुछ लोगों को ये भी दिखाना चाहती हैं कि वे इस खेल में बेहतर है। वे प्रेक्टिस करने जाती है न कि फन करने। अपने प्रेक्टिस के शेड्यूल के बारे में एना ने बताया कि स्कूल के बाद वे कम से कम तीन घंटे की प्रेक्टिस करती है। कभी कभार वे अपने पिता के साथ रनिंग के लिए भी जाती है।