view all

CWG 2018: संजीव राजपूत की नजर पदक के रंग को बदलने पर

2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में संजीव राजपूत ने सिल्‍वर मेडल पर निशाना साधा था

FP Staff

नाम: संजीव राजपूत

जन्मतिथि: 5 जनवरी 1981


खेल: निशानेबाज

कैटेगरी: निशानेबाजी 50मीटर राइफल 3 पोजीशन

पिछला कॉमनवेल्थ गेम्स प्रदर्शन: 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में रजत पदक

2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेस्म में कांस्य

हरियाणा के निशानेबाज संजीव राजपूत से आॅस्ट्रेलिया में 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का काफी उम्मीद हैं. 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक और 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता राजपूत ने हर बार अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहे। संजीव 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में अपनी चुनौती पेश करेंगे. अर्जुन अवार्डी संजीव ने 18 वर्ष की उम्र बतौर नाविक भारतीय सेना जॉइन की थी और अभी वे इंडियन नेवी में मास्टर चीफ पेटी आॅफिसर- 2 हैं.

बात अगर इनके प्रदर्शन की करे तो पिछले साल इन्होंने ब्रिस्बेन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. वहीं 2016 में बाकु विश्व कप में भी रजत पदक पर निशाना लगाया. 2011 में कोरिया में हुआ विश्व कप इनके लिए बेहद खास रहा. कोरिया विश्व कप में इन्होंने स्वर्ण पदक तो जीता ही, साथ ही उसी इवेंट में तीसरी बार अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. इसी स्वर्ण को जीतने के साथ संजीव ने 2012 में हुए लंदन ओलिंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था. हालांकि संजीव पुरुष वर्ग की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल्स में जगह नहीं बना पाए थे. आॅस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में संजीव निशानेबाजी टीम में संजीव सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.